इशिका ठाकुर, India News (इंडिया न्यूज), Municipal Corporation Elections : हरियाणा सहित करनाल में नगर निगम चुनाव 2 मार्च को होने जा रहे हैं। इसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा सभी तैयारियां संपूर्ण कर ली गई हैं। जिला प्रशासन का इस बार चुनाव को लेकर ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने का भी अभियान चलाया हुआ है, ताकि लोग पोलिंग स्टेशन पर जाकर ज्यादा से ज्यादा मतदान करें और अपने शहर के लिए एक अच्छे मेयर और छोटी सरकार चुनें। इसी के चलते शहर में सफाई व्यवस्था और कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों से स्वच्छता के साथ करनालवासियों काे मतदान के प्रति जागरुकता का संदेश लगातार दिया जा रहा है।

हरियाणा में आधी रात झोलाछाप डॉक्टर ने किया ऐसा कांड! स्वास्थ्य विभाग ने रंगे हाथों किया काबू

Municipal Corporation Elections : कचरा उठाने वाले वाहनों पर लाउडस्पीकर के जरिये किया जा रहा जागरूक : वैशाली शर्मा

निकाय चुनावों में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने डोर-टू-डोर कचरा उठाने वाले वाहनों पर लगे लाउड स्पीकर पर में चलाने के लिए खास ऑडियो क्लिप जारी कर दी है। वोट देने की अपील की अनाउंसमेंट आगामी दो दिनों तक शहर में की जाएगी। करनाल नगर निगम की कमिश्नर डॉक्टर वैशाली शर्मा ने जिला प्रशासन की इस खास मुहिम की जानकारी दी। वैशाली शर्मा ने बताया कि चुनाव में मतदान बेहद महत्वपूर्ण है इसलिए कचरा कलेक्शन की गाड़ियों का उपयोग किया गया।

‘हमें जनता ने नहीं बल्कि…’, पूर्व सीएम हुड्डा ने बताई विधानसभा चुनाव में हारने की वजह, अब इन पर डाल दिया सारा जिम्मा

उन्होंने बताया कि करनाल में 100 प्रतिशत डोर टू डोर कचरा उठान होता है, ऐसे में इस मुहिम के जरिए 100 फीसदी आबादी तक पहुंचा जा सकता है। मतदान की अपील के बारे में ऑडियो क्लिप सभी गाड़ियों पर सुनाई देगी, जिससे लोग वोट देने के प्रति जागरूक होंगे। जिला प्रशासन का ये खास अभियान बेहद कारगर साबित होगा।

जींद दंपति ने बनाई अनोखी मशरूम जलेबी, राष्ट्रपति से भी हो चुके सम्मानित, G20 और BRICS सम्मेलनों में मिली खास पहचान