India News (इंडिया न्यूज), Spying For Pakistan : पाकिस्तान के लिए जासूसी के तार अब कहीं न कहीं कुरुक्षेत्र से भी जुड़ते नज़र आ रहे हैं, हालाँकि इस मामले में कितनी सच्चाई है ये तो किस आधिकारिक बयान के बाद ही पुष्टि होगी, लेकिन इतना जरूर सामने आया है कि शक के आधार पर हिसार एसटीएफ ने कुरुक्षेत्र के झांसा रोड से हरकीरत नाम के युवक को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि बीती देर रात हरकीरत को हिरासत में लिया गया था, जिसका वीडियो भी सामने आया है।
Spying For Pakistan : यह पूरी कार्रवाई हिसार पुलिस व एसटीएफ कर रही
वहीं इस बारे में पुलिस अधीक्षक नीतिश अग्रवाल ने कहा कि यह पूरी कार्रवाई हिसार पुलिस व एसटीएफ कर रही है। जी हां, हरियाणा के कुरुक्षेत्र से पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के शक में बीती रात STF ने एक युवक को हिरासत में लिया है, जिसका CCTV फुटेज भी सामने आया है। फुटेज में दिख रहा है कि रात के समय सिविल ड्रेस में 2 लोग एक युवक को अपने साथ लेकर जा रहे हैं और उनके पीछे ही 2 और लोग भी चल रहे थे। Spying For Pakistan
Spying For Pakistan : रात करीब साढ़े 8 बजे हिसार STF ने हिरासत में लिया
सूत्रों के मुताबिक, हरकीरत सिंह को रात करीब साढ़े 8 बजे हिसार STF ने हिरासत में लिया। वहीँ इस बारे में कुरुक्षेत्र पुलिस ने कहा कि जांच की जिम्मेदारी हिसार STF संभाल रही है। कुरुक्षेत्र पुलिस ने इस बारे में कोई भी जानकारी मीडिया को नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि मामला देश की सुरक्षा से जुड़ा है, फिलहाल STF हरकीरत सिंह से पूछताछ कर रही है। Spying For Pakistan
पाकिस्तान जाने वाले जत्थे के वीजा लगवाने का मुख्य काम देखते थे हरकीरत सिंह
बताया जा रहा है कि हरकीरत सिंह हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुलाजिम है और कुरुक्षेत्र से पाकिस्तान जाने वाले जत्थे के वीजा लगवाने का मुख्य काम देखते थे। हाल ही में बैसाखी पर्व पर करीब 300 से ज्यादा सिख श्रद्धालुओं के जत्थे को कुरुक्षेत्र के ऐतिहासिक गुरुद्वारा से पाकिस्तान गुरु धाम के लिए रवाना हुआ था। वहीं यह भी सामने आया कि हरकीरत के पिता जिनकी उम्र करीब 70 साल है और कैंसर के मरीज हैं। पिता का कहना है कि 6 लोग आये थे जो अपने साथ हरकीरत को ले गए है, हमें नहीं बताया कहां ले गए है। पिता ने कहा उनका बेटा आज तक कभी भी पाकिस्तान नहीं गया है। Spying For Pakistan