India News (इंडिया न्यूज), Gurjar Community Warning : प्रदेश और केंद्र की सरकार कान खोलकर सुन लें, पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर के मामले में या तो सरकार ई.डी. के अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसको जेल में भेजे, नहीं तो गुर्जर समाज अब कोई मीटिंग और पंचायत न करके अपनी मांगों को लेकर सीधा दिल्ली जंतर–मंतर पर धरना प्रदर्शन देने का काम करेगा, इसको लेकर महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम उपमंडल की ओर से नियुक्त किए गए प्रशासनिक अधिकारी एस.डी.ओ. शिवकुमार रावल को एक ज्ञापन भी दिया गया। Gurjar Community Warning
Gurjar Community Warning : गुर्जर पंचायत की अध्यक्षता अनंतराम तंवर ने की
उक्त चेतावनी राष्ट्रीय गुर्जर समन्वय समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनंत राम तंवर ने समालखा की नई अनाज मंडी में अनिल छौक्कर धर्मवीर छौक्कर अनिल चुलकाना सेठपाल छौक्कर राजकुमार छौक्कर विकास छौक्कर व अन्य लोगों के द्वारा आयोजित करवाई गई इस गुर्जर महापंचायत में कई राज्यों के गुर्जर समाज के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कही। पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर को ई.डी. के अधिकारी द्वारा अपमानित करके गिरफ्तार करने का आरोप लगाकर गुर्जर समाज के द्वारा आयोजित की गई इस गुर्जर पंचायत की अध्यक्षता अनंतराम तंवर ने की।
अपमानित करके उसका कुर्ता फाड़कर गिरफ्तार किया
हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान व अन्य राज्यों से हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अनंत राम तंवर ने कहा कि जिस तरह से धर्म सिंह छौक्कर को ई.डी. के आधिकारिक के द्वारा अपमानित करके उसका कुर्ता फाड़कर गिरफ्तार किया गया, यह उस अधिकारी का तरीका ठीक नहीं था।
अनंत राम ने कहा कि उनको गिरफ्तार करना था वह अच्छे तरीके से गिरफ्तार करते तो कानून के दायरे में रहकर काम होता, लेकिन ई.डी. के अधिकारी के द्वारा इस तरह से गिरफ्तार किया गया तो इसको लेकर समस्त हिंदुस्तान के गुर्जर समाज के लोगों में एक बहुत बड़ा रोष बना हुआ है, इसलिए सरकार इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करें, नहीं तो गुर्जर समाज का बच्चा-बच्चा दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना और प्रदर्शन करने का काम करेगा।
सरकार गुर्जर समाज को न्याय दिलवाने का काम करें
उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज का इतिहास रहा है कि जब गुर्जर समाज जब किसी भी आंदोलन पर उतारू होता है तो वह अपनी मांगों को पूरा करवा कर ही दम लेता है, इसलिए सरकार गुर्जर समाज को न्याय दिलवाने का काम करें और उस अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसको जेल की सलाखों के पीछे भेजें। अनंत राम तंवर ने यह भी कहा कि जब गुर्जर समाज आंदोलन करेगा तो समालखा से लेकर दिल्ली तक बच्चा बच्चा सड़क पर दिखाई देगा, इसलिए सरकार गुर्जरों को किसी भी आंदोलन करने के लिए मजबूर न करें और अधिकारी को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने का भी कम करें।
Gurjar Community Warning : जहां उनका पसीना गिरेगा वहां हमारा खून बहेगा
इसके बाद सभी गुर्जर समाज के लोगों के द्वारा मौके पर ही अनंत राम तंवर को कहा कि जहां उनका पसीना गिरेगा वहां हमारा खून बहेगा। इस महापंचायत में धर्म सिंह छौक्कर के छोटे भाई कंवर सिंह छौक्कर ने भी अपना वक्तव्य दिया और लोगों का आभार जताया, लेकिन वह 1 मिनट में ही अपना भाषण खत्म करने से पहले ही भाऊक को हो गए और उनकी आंखों में आंसू आ गए, उनको देखकर लोगों ने उन्हें शांतवना दी कि धर्म सिंह छौक्कर की गलत तरीके से गिरफ्तारी का बदला लेंगे।
गुर्जर महापंचायत में छछरौली से पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, यमुनानगर से मोहनलाल, कैथल से सुरेश कुमार, भिवानी से मांगेराम, हिसार से सुभाष, हांसी से रविंद्र गुड्डू गुर्जर, गुर्जर भवन नांगल चौधरी से सतीश रावल, करनाल से श्याम सिंह चेची, गुर्जर सभा सोनीपत से सेठपाल छौक्कर, पंचकूला से सुरेश गुर्जर, पटियाला पंजाब से लखविंदर गुर्जर, सहारनपुर से संदीप, देवेंद्र गुर्जर, वीरेंद्र गुर्जर, फतेहाबाद से कंवर सिंह, गुर्जर सभा कलानौर से मोनू गुर्जर, झज्जर से वेद सिंह, भिवाड़ी से महिपाल, कोटपूतली से राजेश, रेवाड़ी से शीशराम, फरीदाबाद से राजेंद्र नागर। Gurjar Community Warning
आंदोलन का रूप देने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अनंत राम के फैसले के ऊपर छोड़ दिया
पलवल से मनोज गुर्जर के अलावा हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश व अन्य जगह से आए हुए गुर्जर समाज के लोगों ने अपने वक्तव्य में कहा कि धर्म सिंह छौक्कर को जिस तरह से एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट के अधिकारी के द्वारा अपमानित करके गिरफ्तार किया है निश्चित रूप से यह बहुत ही निंदनीय है और गुर्जर समाज इसकी जमकर निंदा करता है, सभी उपस्थित वक्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अनंत राम तंवर को कहा कि जो वह फैसला लेंगे वह उस फैसले पर अटल रहेंगे, कुल मिलाकर सभी उपस्थित लोगों ने एक राय मिलाकर इस आंदोलन का रूप देने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अनंत राम के फैसले के ऊपर छोड़ दिया। Gurjar Community Warning
काफी संख्या में विभिन्न समाज के लोगों ने इस महापंचायत में शिरकत की
इस अवसर पर छौक्कर चौबीसी के प्रधान नफे सिंह छौक्कर, बाबूराम कौशिक, रावल खाप से इलम सिंह रावल, तंवर खाप से नकली राम तंवर, ब्राह्मण समाज से रामरतन शर्मा, बृजपाल छौक्कर बिल्लू, खैरी खाप से राधा नंबरदार, 12 खाप से जिले सिंह काबड्डी, यशपाल सहरावत, अंबावत खाप से जीवन राम, चौहान खाप से कुलदीप सिंह चौहान, कहराना खाप से महेंद्र सिंह कहराना व सहरावत खाप से नफे सिंह सहरावत के अलावा काफी संख्या में विभिन्न समाज के लोगों ने इस महापंचायत में शिरकत की। Gurjar Community Warning