India News (इंडिया न्यूज), Haryana News : हरियाणा सरकार द्वारा नशा मुक्ति के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों, संस्थाओं और नशा मुक्ति केंद्रों को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। उपायुक्त डॉक्टर वीरेदंर कुमार दहिया ने बताया कि इच्छुक आवेदक अब 20 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की पूर्व निर्धारित अंतिम तिथि 10 जून थी, जिसे बढ़ा दिया गया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी जापान सिंह ने बताया कि यह पुरस्कार 9 विभिन्न श्रेणियों में दिए जाएंगे। Haryana News
Haryana News : नशामुक्ति में समाजिक भागीदारी निभाने वाले व्यक्ति आदि शामिल
इनमें सर्वश्रेष्ठ नशा मुक्ति केंद्र, शराब और मादक द्रव्यों के सेवन की रोकथाम हेतु कार्यरत संस्थाएं और नशामुक्ति में समाजिक भागीदारी निभाने वाले व्यक्ति आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक श्रेणी में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर चयनित प्रतिभागियों को क्रमश: 50 हजार, 30 हजार व 20 हजार की नकद राशि से सम्मानित किया जाएगा। Haryana News
इच्छुक आवेदक पोर्टल पर कर सकते हैं विजिट
आवेदन करने के लिए इच्छुक आवेदक एडब्लयूएआरडीडॉटएसओसीआईएएलजेयूएसटीआईसीईएचआरवाईडॉटजीआईजीओवीडॉट इन पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। किसी भी प्रकार की सहायता या जानकारी के लिए जिला सचिवालय स्थित चौथी मंजिल पर जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है। Haryana News