India News (इंडिया न्यूज), State Level Boxing Competition : जिला खेल अधिकारी धुरेन्द्र सिंह ने जानकरी देते हुए बताया कि खेल विभाग द्वारा राज्य स्तरीय बाक्सिंग प्रतियोगिता (पुरूष एवं महिला) वर्ग में प्रतिभागिता का 27 जून से 29 जून तक पंचकूला में आयोजन किया जा रहा है। इससे पूर्व जिला स्तर पर चयन ट्रायल आयोजित करवाकर चयनित खिलाडिय़ों की सूची निदेशालय, पंचकूला में भिजवाई जानी है। जिसेमं राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को क्रमश: 5000/-, 3000/- व 2000/- रूपये का नकद ईनाम दिया जाएगा। State Level Boxing Competition
State Level Boxing Competition : ड्राईविंग लाईसेंस की फोटो कॉपी व 2 पासपोर्ट साईज फोटो लेकर समय पर पहुंचना होगा
उन्होंने बताया कि जिला पानीपत में बाक्सिंग खेल के पुरूष एवं महिला सीनियर वर्ग में प्रतियोगिता के चयन ट्रालय 20 जून को प्रात: 9 बजे से शिवाजी स्टेडियम में लिए जाने हैं। चयन ट्रायल में प्रतिभागिता करने वाले खिलाडिय़ों को जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, रिहायशी प्रमाण-पत्र, बैंक खाते की मूल कॉपी तथा फोटो कॉपी, बिजली के बिल, ड्राईविंग लाईसेंस की फोटो कॉपी व 2 पासपोर्ट साईज फोटो लेकर समय पर पहुंचना होगा।
प्रतियोगिता इस प्रकार रहेगा वजन
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में सीनियर (महिला) वर्ग के लिए 45-48 कि.ग्रा., 51 कि.ग्रा., 54 कि.ग्रा., 57 कि.ग्रा., 60 कि.ग्रा., 65 कि.ग्रा., 70 कि.ग्रा., 75 कि.ग्रा., 80 कि.ग्रा., प्लस 80 कि.ग्रा. वजन रहेगा। इसी प्रकार सीनियर (पुरूष) वर्ग के लिए 47-50 कि.ग्रा., 55 कि.ग्रा., 60 कि.ग्रा., 65 कि.ग्रा., 70 कि.ग्रा., 75 कि.ग्रा., 80 कि.ग्रा., 85 कि.ग्रा., 90 कि.ग्रा., प्लस 90 कि.ग्रा., वजन रहेगा। State Level Boxing Competition