India News (इंडिया न्यूज), Gram Utthan Samaroh : पंचकूला में सेक्टर 3 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय ग्राम उत्थान समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
इस कार्यक्रम में पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार, कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा सामाजिक न्याय मंत्री कृष्ण बेदी सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरेंद्र कल्याण और हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता मौजूद रहे। Gram Utthan Samaroh
Gram Utthan Samaroh : हरियाणा भर विभिन्न पंचायत के पंच-सरपंच शामिल हुए
कार्यक्रम में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री और हरियाणा भर विभिन्न पंचायत के पंच-सरपंच शामिल हुए। वहीं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस मौके पर कई परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन भी किया, इसके अलावा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 41597 लोगों को वृद्ध पेंशन की राशि भी ऑनलाइन ट्रांसफर की। इस कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री को ऑनलाइन माध्यम से संबोधित किया। Gram Utthan Samaroh
सभी पंचायत के पंच सरपंचों को शुभकामनाएं दी
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस पर हरियाणा की सभी पंचायत के पंच सरपंचों को शुभकामनाएं दी। इसके अलावा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 233.20 करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्यों का उद्घाटन किया। Gram Utthan Samaroh
इसके अलावा 291 ग्राम पंचायत में कच्ची फिरनी का निर्माण के लिए करीब 97 करोड़ रुपये, 40 ग्राम पंचायत में योग एवं व्यायाम शाला का निर्माण 14 करोड़ 76 लाख रुपये, 123 ग्राम पंचायत में शिव थाम के लिए 13 करोड़ 78 लाख,8 ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिवालय का निर्माण 5.76 करोड़ रुपये, 11 ग्राम पंचायतों में समुदाय केंद्रों के निर्माण के लिए 26.41 करोड़ रुपये, 20 ग्राम पंचायतों में तलाबों के जीणोद्धार के लिए 20.29 करोड़ इसके इलावा कई योजनाओं का शिलान्यास।
Gram Utthan Samaroh : अतिरिक्त पेंशन कार्ड व बुक का विमोचन किया
22 जिला परिषद 142 पंचायत समितियां तथा 5388 ग्राम पंचायत को 572 करोड़ 42 लख रुपए की धनराशि हस्तांतरित किया गया,511 ग्राम पंचायत को महिला चौपाल की मरम्मत अथवा पूर्ण करने हेतु 18 करोड़ 28 लख रुपए की राशि आवंटित की,135 करोड़ 13 लाख की लागत से 413 विकास कार्यो का शिलान्यास किया। इसके अतिरिक्त पेंशन कार्ड व बुक का विमोचन किया।
देश के प्रधानमंत्री आतंकवाद से निपटने के लिए और ठोस कदम उठाएंगे
इस कार्यक्रम में पहुंचे हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्रियों ने बताया कि हरियाणा सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर कई योजनाएं शुरू की गई है और विकास कार्यों को लेकर आज करोड़ों रुपए के उद्घाटन व शिलान्यास किए गए हैं, इस अवसर पर हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्रियों ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में करने वाले लोगों की आत्मा की शांति की कामना की। Gram Utthan Samaroh
वहीं भारत सरकार के द्वारा आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कई बड़े फैसले लिए जाने का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री आतंकवाद से निपटने के लिए और ठोस कदम उठाएंगे। इस अवसर पर आतंकवादी हमले की साजिश रचने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने की बात कही।