India News (इंडिया न्यूज), MP Kartikeya Sharma : भगवान परशुराम का जन्म महोत्सव 27 अप्रैल को पंचकूला में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। जन्म महोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शिरकत करेंगे। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी की जा रही है और इसी कड़ी में राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा आज गुरुग्राम, फरीदाबाद, बहादुरगढ़, रेवाड़ी के अलावा झज्जर शहर की ब्राह्मण धर्मशाला में भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम का निमंत्रण देने पहुंचे। MP Kartikeya Sharma
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी होंगे जयंती समारोह मे मुख्य अतिथि
प्रदेश भर से लोग पहुंचेंगे भगवान परशुराम जयंती समारोह में
MP Kartikeya Sharma : 36 बिरादरी को भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम के लिए निमंत्रण दिया
राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा का ब्राह्मण धर्मशाला में पहुंचने पर ब्राह्मण समाज व अन्य समाज के लोगों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने 36 बिरादरी को भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम के लिए निमंत्रण दिया और कहा कि हमारा प्रयास और कोशिश है कि कार्यक्रम के माध्यम से समाज के लोगों को एक मंच दिया जाए। MP Kartikeya Sharma
झज्जर में कोचिंग सेंटर बनाने की बात कही
उसे मंच के माध्यम से सरकार और मुख्यमंत्री तक लोगों की समस्याओं को पहुंच कर उनका समाधान करवाया जाए। राज्य सभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए झज्जर में कोचिंग सेंटर बनाने की बात कही है, ताकि युवा कोचिंग सेंटर में पढ़कर आईएएस आईपीएस और बड़े अधिकारी बने और अपने गांव समाज और प्रदेश का नाम रोशन करें।