India News (इंडिया न्यूज), State Level Wrestler Navdeep Phogat Died : हरियाणा के चरखी दादरी में गांव बलाली निवासी एक स्टेट लेवल के रेसलर नवदीप फोगाट की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नवदीप पैदल अपने घर की तरफ जा रहे थे कि अचानक एक तेज रफ़्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे नवदीप गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे उपचार के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को लेकर जांच-पड़ताल शुरू की। State Level Wrestler Navdeep Phogat Died

जींद में पति ने पत्नी के सिर पर चटनी कूटने वाली कुण्डी से वार कर उतारा मौत के घाट, दीवार पर लिखे ‘दो नाम..और लिखा अब इनकी बारी’  

State Level Wrestler Navdeep Phogat Died : नवदीप फोगाट विनेश और गीता-बबीता का चचेरा भाई

जानकारी मुताबिक नवदीप फोगाट विधायक विनेश फोगाट और रेसलर गीता और बबीता फोगाट का चचेरा भाई है। नवदीप के पिता रतन फोगाट हैं, जो गीता-विनेश फोगाट के चाचा है। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही चरखी दादरी के सिविल अस्पताल पहुंचे मृतक नवदीप के भाई नरेश ने बताया है कि उसका भाई पैदल घूमने गया था और वापस लौटते समय किसी वाहन ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर मारते ही वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। इसके बाद होटल पर मौजूद लोगों ने नवदीप को घायल अवस्था में देखा और अस्पताल पहुंचाया। State Level Wrestler Navdeep Phogat Died

3 लाख मौतें लेकर आ रही है तबाही, इस देश को मिली महाभूकंप की महाविनाशक चेतावनी, आप भी नहीं है सुरक्षित?

State Level Wrestler Navdeep Phogat Died : नवदीप कुश्ती का खिलाड़ी था

मृतक के भाई ने बताया कि नवदीप कुश्ती का खिलाड़ी था। उसने नेशनल लेवल पर भी मैच खेला था और उसने मेडल भी जीता। स्टेट ने गोल्ड मेडल भी जीत चुका था और अभी वह गांव के पास ही एक कुश्ती एकेडमी में बच्चों को रेसलिंग सिखाता था, साथ में खेती-बाड़ी का काम करता था। नवदीप और वह 2 भाई थे। नवदीप बड़ा था और उसकी शादी हो चुकी थी और अभी 1 महीना पहले ही नवदीप एक बेटी का पिता बना था, लेकिन मासूम के सिर से पिता का साया छिन गया।

निजी स्कूलों की मनमानी पर बोलीं सैलजा -अभिभावकों को दोनों हाथों से लूट रहे निजी स्कूल, कमीशन के खेल में पिस रहा अभिभावक