India News (इंडिया न्यूज), Agriculture Minister Shyam Singh Rana : हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने मंगलवार को HSAMB की समीक्षा बैठक ली है और इस दौरान कुछ अहम मुद्दों पर चर्चा हुई, वहीं गन्नौर की मंडी पर भी चर्चा विशेष चर्चा हुई। सड़कों की मरम्मत को लेकर चर्चा की गई है, कुछ सड़के पीडब्ल्यूडी और मार्केट कमेटी की है इन सब पर चर्चा हुई है।

‘कांग्रेस हटाए गए कर्मचारियों के साथ खड़ी’, कुमारी सैलजा ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा -पहले दी ’58 साल तक सुरक्षा की गारंटी’ और अब…!!

Agriculture Minister Shyam Singh Rana  : सेम वाले जिलों में भी समस्या का जायजा लूंगा

कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल की मांग थी, जिसमें खासतौर पर 70 हजार पर स्टोरेज के हिसाब से टैक्स लगाए जाए। इससे वह अब सहमत है। कृषि मंत्री ने कहा कि 7 अप्रैल से 22 जिलों की मंडियों का दौरा करूंगा। सेम वाले जिलों में भी वहां की समस्या का जायजा लूंगा। इस दौरान अधिकारियों के साथ बैठक भी करूँगा ताकि सेम की समस्या का हल हो सके।

प्राकृतिक खेती की बहुत जरूरत

प्राकृतिक खेती की सारी दुनिया को जरूरत है, हरियाणा को खासतौर पर। प्राकृतिक खेती का केंचुआ देसी है, वह जमीन में ही है। उसको यूरिया, डीएपी से खतरा है उससे केंचुआ मर जाता है। उससे बचने के लिए वह जमीन के भीतर चला जाता है। प्राकृतिक खेती की बहुत जरूरत है। 14 अप्रैल को पीएम मोदी हिसार और यमुनानगर दोनों जगह आयेंगे। Agriculture Minister Shyam Singh Rana

ऐतिहासिक नगरी पानीपत में 48वीं मिस्टर हरियाणा बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन, पूरे हरियाणा से 240 प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम

Agriculture Minister Shyam Singh Rana : सरकार किसानों की फसल एमएसपी पर खरीदेगी

कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा आज से मंडियों में खरीद शुरू हो चुकी है और सरकार ने पूरी व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की फसल एमएसपी पर खरीदेगी। श्याम सिंह राणा ने कहा कि सात अप्रैल से प्रदेश की सभी मंडियों में जाऊँगा।

इस दौरान मंडियों का जायज़ा जो है वो लिया जाएगा, 7 अप्रैल को झज्जर से अनाज मंडी से शुरुआत की जाएगी। श्याम सिंह राणा ने कहा कि जहां-जहां सेम की भी समस्या है वहां-वहां भी जाऊँगा। इस दौरान अधिकारियों के साथ बैठक करूंगा और बैठक में सेम की समस्या का हल हो सके इसको लेकर दिशा निर्देश दिए जाएंगे।  Agriculture Minister Shyam Singh Rana

अनिल विज का विपक्ष पर निशाना, बोले – ऐसा लगता है, यह जो ‘टूटा-फूटा विपक्ष’ है…यह तो ‘उल्टे बयान देने के लिए ही पैदा हुआ है’