India News (इंडिया न्यूज), Power Minister Anil Vij : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि बिजली के बिलों की वसूली के लिए जल्द ही राज्य के सभी अधीक्षण अभियंताओं की एक बैठक बुलाई जाएगी। इस बैठक के दौरान सभी अधीक्षण अभियंताओं से बिजली के बिलों की बकाया राशि के बारे में जानकारी ली जाएगी और आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएंगें।
इसके अलावा, उन्होंने कहा कि बिजली की दरों की बढ़ोतरी हरियाणा बिजली नियामक आयोग द्वारा तय की जाती है।  विज आज यहां चण्डीगढ में मीडिया कर्मियों द्वारा बिजली के घाटे को कवर करने के लिए लगभग 8 हजार करोड रुपए के बिजली बिलों के बकाया की वसूली के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।  Power Minister Anil Vij

Power Minister Anil Vij : सभी प्रकार से प्रत्येक मामले को देखा जाएगा और उसके बाद कार्यवाही की जाएगी

उन्होंने कहा कि बिजली के बकाया बिलों की वसूली के लिए सभी प्रकार से प्रत्येक मामले को देखा जाएगा और उसके बाद कार्यवाही की जाएगी। इसी प्रकार, उन्होंने विधानसभा के सदन में सभी सदस्यों के संज्ञान में आने वाले त्रुटि वाले बिजली बिलों को ठीक कराने की बात कही थी, जबकि आमतौर पर बिजली के बिल ठीक आते हैं। वहीं, उन्होंने कहा कि बिजली निगमों को हरियाणा बिजली नियामक आयोग को अपने खर्चों व लेखा जोखा की जानकारी देनी होती है।

पानीपत में भी दो ओर पावर प्लांट लगाने की योजना, हिसार के खेदड में भी प्लांट लगाने की योजना

बिजली की गर्मियों में बढ़ने वाली मांग के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इसके स्थाई इलाज के तौर पर हम अपना थर्मल पावर की क्षमता बढ़ाने जा रहे हैं और इसी तहत यमुनानगर में 800 मेगावाट का थर्मल पवार प्लांट लगाया जा रहा है। इसी प्रकार, पानीपत में भी दो और प्लांट लगाने की योजना है तथा हिसार के खेदड में भी लगाने की योजना है। Power Minister Anil Vij

अधिकारियों को निर्देश, प्रत्येक सबस्टेशन पर पर्याप्त संख्या में ट्रांसफार्मर होने चाहिए

उन्होंने कहा कि जब हमें अतिरिक्त बिजली की जरूरत पडती है तो हमें नेशनल ग्रीड से बिजली मिल जाती है इसलिए हम किसी की भी बिजली जाने नहीं देते हैं। ये ठीक है कि शार्ट अवधि के लिए हमें बिजली महंगी मिलती है और जबकि लंबी अवधि के लिए यह किफायती पडती है बशर्र्तें हमारा करार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, गर्मी के दौरान लाईनों में दिक्कत/समस्या आती रहती है जिसके अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं प्रत्येक सबस्टेशन पर पर्याप्त संख्या में ट्रांसफार्मर होने चाहिए। साथ ही एक गाडी भी होनी चाहिए ताकि जल्द से जल्द खराब ट्रांसफार्मर को बदला जा सकें।

Power Minister Anil Vij  : अधिकारियों को ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि पर कार्य करने के निर्देश

इसके अलावा, मेरे द्वारा अधिकारियों को ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि पर कार्य करने के निर्देश दिए हुए हैं जिसके तहत अभी तक काफी ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि कर दी गई है। श्री विज ने बताया कि बिजली निगमों के पास लगभग 10 हजार ट्रासंफार्मर हैं और मैंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं इन सभी ट्रांसफार्मरों का ऑनलाईन डाटा होना चाहिए ताकि यह पता रहे कि कितने ट्रांसफार्मर कहां पर है और उपयुक्त समय पर इस्तेमाल किए जा सकें। Power Minister Anil Vij

कानून की उल्लंघना करने वाले को गाडी चलाने की इजाजत बिल्कुल भी नहीं दी जाएगी

अवैध वाहनों के संचालन के सबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ये बहुत बडी समस्या है और मैं स्वयं इसको जांचने खड़ा था और उस दौरान लगभग 1.75 लाख रुपए जुर्माना भी वसूल किया था। इस दौरान गाड़ियां भी बंद की थी।
इसको देखते हुए बाकी जगह पर भी आरटीए कार्य कर रहे हैं लेकिन कम स्टाफ होने की दिक्कत है और इस संबंध में हल निकाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि कानून की उल्लंघना करने वाले को गाडी चलाने की इजाजत बिल्कुल भी नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार से हमने प्रत्येक जिले में आरटीए श्रेणी जैसे अधिकारी दिए जाएं ताकि प्रत्येक जिले में एक आरटीएक अधिकारी हो जाएंगे ताकि हर जिले में गाडी को पास किया जा सकें। Power Minister Anil Vij

Power Minister Anil Vij : टोल प्लाजा का सरलीकरण करने के लिए केन्द्र सरकार कार्य कर रही

टोल दरों की बढ़ोतरी के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि टोल प्लाजा का सरलीकरण करने के लिए केन्द्र सरकार कार्य कर रही है और शायद आने वाले समय में सभी गाड़ियों कें चीप लग जाए और आने-जाने में सुविधा होगी। साथ ही इस बारे में अन्य बातों के बारे में भी विचार-विमर्श किया जा रहा है।

राजनीति हमें ही करने दो, खेल में राजनीति मत करों

खिलाडियों की सम्मान राशि के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘मैंने हमेशा ही कहा है कि राजनीति हमारा विषय है, और राजनीति हमें ही करने दो, खेल में राजनीति मत करों’’। विपक्ष पर हमला बोलते हुए श्री विज ने कहा कि विपक्ष का पिछला किरदार निकाल कर देखा जाए तो अच्छी से अच्छी चीज भी पास की जाती है तो यह उसका विरोध करते हैं। विपक्ष पर नाकारात्मकता हावी है। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड में कुछ कमियां हैं और उन कमियों को दूर करने का काम हो रहा है, विधिवत तरीके से किया जा रहा है। जेपीसी ने इस संशोधन पर अध्ययन किया है और उसके बाद अब पार्लियांमेंट में होगा जिसमें सभी बोलने का अधिकार भी है। Power Minister Anil Vij

भगवंत मान जी ठीक कह रहे हैं, गलत नहीं कह रहे हैं जबकि गलती कहीं ओर हैं

इस संशोधन को आउट दी वे या एमरजेंसी लगाकर नहीं किया जा रहा है, जैसाकि इंदिरा गांधी जी ने किया था। हम सारा प्रणालीवद्ध तरीके से कर रहे है। उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में यही तरीका है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के ब्यान के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भगवंत मान जी ठीक कह रहे हैं, गलत नहीं कह रहे हैं जबकि गलती कहीं ओर हैं। जब आपको पता है कि ठीक नहीं चल रहे, तो इंडी के साथ गठबंधन कर रखा है तो उस गठबंधन को क्यों तोडते। इस गठबंधन को तोडों, जिसके बारे में हम, जनता, आप भी जानते हो कि अब इसमें तेल नहीं है, खत्म हैं। इसलिए सभी पार्टियों गठबंधन तोडें।

नशा एक सामाजिक बिमारी है, जन अभियान चलाना अच्छा कदम

पंजाब के राज्यपाल द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जाने वाले अभियान के संबंध में पूछे गए सवाल के संबंध में उन्होंने कहा कि यह बहुत ही अच्छा कदम है। उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक बिमारी है, और पिछला समय देखा जाए तो इस प्रकार की बिमारी कानून, लाठी व डण्डे से कुछ समय के लिए ठीक हो जाती है लेकिन यह पूर्णतः तभी समाप्त होती है जब समाजशास्त्री लोगों को मन परिवर्तन कर दें। अलबत्ता, हमारी सरकार नशे खिलाफ पूरी तरह से प्रयासरत है। Power Minister Anil Vij