- जनवरी से 18 मार्च तक 733 लोग आवारा कुत्तों के काटने का शिकार हो गए
India News (इंडिया न्यूज), Sterilization Of Stray Dogs : समालखा नगरपालिका शहर में आवारा कुत्तों की नसबंदी कराएगी, जिसको लेकर टेंडर लगाया गया है, जिसमें वैटरनरी सर्जन का सर्टिफिकेट जरूरी बताया गया है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी करने व ठेकेदार को वर्क आर्डर जारी करने के बाद काम शुरू किया जाएगा।
पिछले साल 2024 में गांव व शहर में 2550 जबकि जनवरी से मार्च महीने में कल तक 733 लोग आवारा कुत्तों का शिकार हो गए जिनका उपचार चल रहा है या कराया गया। पिछले दिनों नगर पालिका की हाउस बैठक में शहर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ने का मुद्दा जोरशोर से उठाया था। Sterilization Of Stray Dogs
Sterilization Of Stray Dogs : शहर के गली-मोहल्ले में आवारा कुत्ते झुंड के रूप में बैठे रहते
उल्लेखनीय है कि कोरोना काल के बाद शहर में आवारा कुत्तों व बंदरों की संख्या बढती जा रही हैं जिससे खासकर महिलाओं , बच्चों व बुजुर्गों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। शहर के गली-मोहल्ले में आवारा कुत्ते झुंड के रूप में बैठे रहते हैं और वहां से गुजरने वाले लोगों को काटने के लिए पीछे दौड़ पड़ते हैं। वही सुबह रात के समय सैर के लिए निकले लोगों को लाठी आदि का सहारा लेना पड़ रहा है। यही नहीं वाहन के गुजरने पर आवारा कुत्ते काटने के लिए काफी दूरी तक गाड़ी का पीछा करते हैं। Sterilization Of Stray Dogs
Sterilization Of Stray Dogs : आवारा कुत्तों के भौंकने से मोहल्ले वासियों की नींद हराम
इसके अलावा रात के समय गली मोहल्ले में बैठे आवारा कुत्तों के भौंकने से मोहल्ले वासियों की नींद हराम हो रही है। आए दिन शहरवासी आवारा कुत्ते के काटने का शिकार हो रहे हैं जिसको लेकर कई बार लोगों ने नगर पालिका को इस समस्या से अवगत कराया।
पिछले दिनों नगर पालिका की हाउस बैठक में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ने व शिकार होने का मुद्दा जोर शोर से उठाया गया था। सामान्य अस्पताल समालखा के आंकड़े बताते हैं कि वर्ष 2024 में गांव व शहर में 2550 जबकि जनवरी से लेकर इसी महीने 18 मार्च तक 733 लोग आवारा कुत्तों का शिकार हो गए। इसमें चौकन्ने वाले आंकड़े सामने आए हैं। Sterilization Of Stray Dogs
Sterilization Of Stray Dogs : जनवरी महीने में 280 फरवरी महीने में 273 व मार्च में 180 केस शामिल
जिसमें जनवरी महीने में 280 फरवरी महीने में 273 व मार्च में 180 केस शामिल हैं। इन आवारा कुत्तों के काटने के मामले में समालखा नंबर वन पर है। फिलहाल भी रोजाना सामान्य अस्पताल समालखा में 15 से अधिक मामले आवारा कुत्तों के काटने के सामने आ रहे हैं जिससे पीड़ित मरीजों का उपचार किया जा रहा है। यही हाल बंदरों का है । शहर में आवारा कुत्तों के बढ़ते आतंक को लेकर समालखा नगर पालिका ने संज्ञान लेते हुए नसबंदी कराने का फैसला लिया है। Sterilization Of Stray Dogs
Sterilization Of Stray Dogs : जल्द ही ठेकेदार को वर्क आर्डर जारी करके काम शुरू करवाया जाएगा
इस संबंध में सामान्य अस्पताल समालखा के एसएमओ डॉ संजय आंतिल ने बताया कि उक्त आंकड़े सामने आने पर समय-समय पर नगर पालिका को पत्र भेजकर अवगत कराया जा रहा है। उधर इस बारे पालिका अभियंता राजकुमार ने बताया कि शहर में आवारा कुत्तों के आतंक के चलते नसबंदी कराने के लिए टेंडर लगाया गया है जिसमें वेटरनरी सर्जन का सर्टिफिकेट जरूरी है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने पर जल्द ही ठेकेदार को वर्क आर्डर जारी करके काम शुरू करवाया जाएगा। Sterilization Of Stray Dogs