• संचालक स्थानीय लोगों से मात्र 10 रूपये करें चार्ज
  • जिला टास्क फोर्स की बैठक में अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशानिर्देश
  • अवैध माइनिंग को रोकने के लिए प्रशासन करेगा ठोस कार्यवाही

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dahar Toll Plaza : जिला सचिवालय में शुक्रवार को उपायुक्त डॉ.विरेन्द्र कुमार दहिया ने जिला टास्क फोर्स (माइनिंग) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि अवैध माइनिंग को रोकने के लिए रात्रि के समय भी अधिकारियों को दस्तक देनी होगी।

जहां-जहां अवैध माइनिंग की संभावना है उन पर और चौकसी बरतनी होगी। उपायुक्त ने कहा कि बापौली- सनौली क्षेत्र में और अधिक चौकसी बरतने की आवश्यकता है। अधिकारी इन क्षेत्रों में चौक्कना रह कर कार्य करें। जहां पर ज्यादा अंधेरा रहता है उस जगह को चयनित कर वहां पर और चौकसी बढ़ाये। एक टीम गठित करके इस कार्य को अंजाम दे।

Dahar Toll Plaza : टोल के दोनों साइड में बड़े बड़े शैड बनवायें

पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह ने कहा कि अवैध माइनिंग को रोकने के लिए और तेजी से कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अवैध माइनिंग को लेकर शिंकजा कसना होगा। इस मौके पर पुलिस विभाग के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। उपायुक्त ने इसराना टोल प्लाजा के अधिकारी को निर्देश दिए कि वे टोल के दोनों साइड में बड़े बड़े शैड बनवायें, शौचालय साफ सुथरे रखे उन पर किसी भी प्रकार का ताला न लगायें।

वाहन चालक स्थानीय है उनसे मात्र 10 रुपए चार्ज करें

टोल के आस पास सड़कों का साफ सुथरा रखें। उपायुक्त ने कहा कि टोल के दोनों तरफ आरओ सहित शुद्घ पानी की व्यवस्था करे। जो वाहन चालक स्थानीय है उनसे मात्र 10 रुपए चार्ज करें। इसका बड़ा सा बोर्ड दोनों साइड में टोल के पास लगायें। उपायुक्त ने कहा कि इन सब पर कार्यवाही न होने पर शुक्रवार को टोल बंद कर दिया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि वे स्वयं इसकी जांच भी करेंगे व एक्शन भी लेंगे।

एक बेटी कैसे इतनी बेरहम हो सकती है ? बुजुर्ग ‘मां’ को पीट रही ‘कलयुगी बेटी’ का वीडियो वायरल, भाई के कराया केस दर्ज, पढ़ें आखिर क्या है मामला

एनएच-9 डबवाली से हिसार तक खराब पड़ी लाइटें, इंडीकेटर्स के अभाव में हो रहे हादसे, सैलजा ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र