• झड़प के दौरान तेज आवाज में बज रहे थे लाउडस्पीकर

India News (इंडिया न्यूज), Chandigarh PU Masoom Sharma Show : पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) में शुक्रवार रात हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के शो के दौरान छात्रों के दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान चाकू घोंपकर 4 छात्रों को घायल भी कर दिया गया, जिनमें से एक छात्र आदित्य ठाकुर की मौत हो गई। आदित्य हिमाचल प्रदेश का रहने वाला था और PU में टीचर्स ट्रेनिंग सेकेंड ईयर का छात्र था।

गुरुग्राम में आग से चंद मिनटों में 200 झुग्गियां हुई खाक, कोई जानी नुकसान तो नहीं, जुटाई जा रही जानकारी

Chandigarh PU Masoom Sharma Show : पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया

घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। सेक्टर-11 थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, जब मासूम शर्मा शो कर रहे थे, तब लाउडस्पीकर की आवाज काफी तेज थी, जिसके चलते झगड़े की आवाज सुनाई नहीं दी। जब आदित्य ठाकुर लहूलुहान होकर गिरा, तब अन्य स्टूडेंट्स चिल्लाने लगे और पुलिस को सूचना दी गई।

हिसार एयरपोर्ट से उड़ान सेवाओं की ट्रायल लैंडिंग सफल, 72 सीटर विमान का ऐेसे किया स्वागत, 14 अप्रैल को पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ

PU में सिक्योरिटी पर उठे सवाल

PU में ABVP के अध्यक्ष परविंदर सिंह नेगी ने कहा कि यूनिवर्सिटी और पुलिस सिक्योरिटी के बावजूद बाहरी लोग शो में कैसे दाखिल हुए? उन्होंने प्रशासन से जवाब मांगा और धरना देने की चेतावनी दी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान के लिए CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

हिसार में युवक ने पहले भाभी से किया प्यार, फिर की शादी और अब…, जानकर आप रहेंगे दंग