• छात्रा की संदिग्ध मौत ने हर किसी को सोचने को किया मजबूर

India News (इंडिया न्यूज), Narnaul Student Suicide : महेंद्रगढ़-नारनौल बस स्टैंड पर एक छात्रा के सुसाइड किए जाने का मामला सामने आया है। जी हां, यहां 21 वर्षीय अंजली ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। मालूम हुआ है कि छात्रा पढ़ाई में बेहद होशियार थी और NDA के माध्यम से सेना में जाकर देश की सेवा करना चाहती थी। लेकिन पढ़ाई के दबाव के चलते उसने यह कदम उठाया, जिससे परिवार और ग्रामीणों में शोक की लहर है।

बजट सत्र के तीसरे दिन खुलेगा कांग्रेस के काले कारनामों का चिट्ठा, सरकार पेश करेगी CAG रिपोर्ट, मचेगा बवाल

Narnaul Student Suicide : पेड़ के नीचे सल्फास की गोली भी मिली

बीते दोपहर बाद बस स्टैंड पर अंजली ने सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या कर ली। जिस पेड़ के नीचे उसने जहर खाया, वहां सल्फास की गोली का टुकड़ा भी पुलिस को मिला। बताया गया है कि गांव तुर्कियावास की अंजली ने दसवीं में 86% और बारहवीं में 85% अंक प्राप्त किए थे। उसने यदुवंशी डिग्री कॉलेज से केमेस्ट्री ऑनर्स में B.Sc. की थी। वह NDA क्वालीफाई कर सेना में भर्ती होना चाहती थी। अटेली कस्बे में कोचिंग सेंटर और लाइब्रेरी में नियमित पढ़ाई करती थी।

गुड न्यूज, हरियाणा में इस साल अपराध में 19.6 प्रतिशत की आई गिरावट, जीरो टोलरेंस की नीति पर काम रही भाजपा

परिवार और ग्रामीणों में सदमे की लहर

इसमें कोई शक नहीं कि अंजली का परिवार आर्थिक रूप से संपन्न था, जिससे कोई आर्थिक परेशानी नहीं थी। ग्रामीणों और परिजनों को विश्वास नहीं हो रहा कि इतनी इंटेलिजेंट लड़की इस तरह आत्महत्या कर सकती है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं, अंजली की मौत से इलाके में गमगीन माहौल बना हुआ है।

पानीपत में हत्या : पशुबाड़े में अधेड़ का खून से लथपथ शव मिला, लूटपाट की आशंका