India News (इंडिया न्यूज), Student Justice Mahapanchayat At HAU : चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (एचएयू) में छात्र आंदोलन लगातार जारी है। आंदोलन का आज 15 वां दिन है। धरना स्थल पर आज छात्र न्याय महापंचायत आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में विभिन्न पार्टियों और संगठनों के नेताओं सहित काफी लोग आंदोलन को समर्थन देने के लिए पहुंचे। विश्वविद्यालय के छात्र विनोद ने बताया कि हरियाणा के सभी प्रमुख छात्र संगठन, किसान व मजदूर यूनियन, कई सामाजिक संगठन और विभिन्न गांवों के सरपंच आज की महापंचायत में शामिल हुए। Student Justice Mahapanchayat At HAU

Student Justice Mahapanchayat At HAU : किसान ट्रैक्टर ट्राली के साथ घर से निकल लेंगे

धरनास्थल पर इनेलो विधायक व ISO के राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्जुन चौटाला, जजपा यूथ प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला, किसान नेता राकेश टिकैत, रवि आजाद, गुरनाम सिंह चढूनी, विधायक आदित्य सुरजेवाला, पूर्व मंत्री प्रो. संपत सिंह और किसान नेता युद्धवीर सिंह सहित अन्य कई नेता छात्रों के समर्थन में पहुंचे।

वहीं राकेश टिकैत ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बच्चों को पुलिस ने हाथ भी लगाया या जबरदस्ती हटाने की कोशिश की तो तुरंत किसान ट्रैक्टर ट्राली के साथ घर से निकल लेंगे। हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों ने महापंचायत में बड़ा फैसला लिया है। Student Justice Mahapanchayat At HAU

27 जून को यूनिवर्सिटी को बंद कर दिया जाएगा

छात्रों ने सरकार को 26 जून तक का समय दिया है और अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई, तो 27 जून को यूनिवर्सिटी को बंद कर दिया जाएगा। छात्रों ने यूनिवर्सिटी के सभी गेट पर संगठनों के साथ धरने पर बैठने का भी फैसला लिया है। छात्रों की प्रमुख मांग है कि विश्वविद्यालय के कुलपति को हटाया जाए। सरकार द्वारा गठित कमेटी के साथ बातचीत विफल रहने के बाद छात्रों ने यह फैसला लिया है। छात्रों का आरोप है कि कुलपति की सहमति के बिना यूनिवर्सिटी में कुछ भी नहीं होता है, इसलिए वे कुलपति को हटाने की मांग पर अड़े हुए हैं। Student Justice Mahapanchayat At HAU

महापंचायत के फैसले

  • सरकार को अल्टीमेटम: छात्रों ने सरकार को 26 जून तक का समय दिया है।
  • यूनिवर्सिटी बंद: अगर मांगें नहीं मानी गईं, तो 27 जून को यूनिवर्सिटी को बंद कर दिया जाएगा।
  • धरना प्रदर्शन: यूनिवर्सिटी के सभी गेट पर संगठनों के साथ धरने पर बैठेंगे छात्र। Student Justice Mahapanchayat At HAU

सांसद सैलजा ने हरियाणा में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर जताई गंभीर चिंता, कहा-अपराधियों का ‘मनोबल’ चरम पर, खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा आमजन