India News (इंडिया न्यूज), Subhash Barala : राज्य सभा सांसद सुभाष बराला ने जींद स्थित भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय कार्यालय में आयोजित जिला भाजपा की प्रोफेशनल मीट में पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं को कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा अंत्योदय भावना के तहत समाज के अंतिम छोर पर अंतिम व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। Subhash Barala

Subhash Barala : 2047 तक आत्मनिर्भर भारत बनने के लिए प्रयासरत

उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 11 साल में गरीबों की सेवा और वंचितों के सम्मान के लिए किए गए कार्यों को आंदोलन का रूप देकर जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि भारत आज अर्थव्यवस्था के मामले में पूरे विश्व में चौथे पायदान पर पहुंच चुका है और 2047 तक आत्मनिर्भर भारत बनने के लिए प्रयासरत है। Subhash Barala

योजना के तहत आज एक लाख 59 हजार लाभार्थियों का आंकडा पार

उन्होंने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का सिलसिलेवार जिक्र करते हुए बताया कि स्टार्ट-अप इंडिया योजना के तहत 10 लाख से एक करोड़ रुपए तक का ऋण मुहैया करवाया जाता है। यह एक ऐसी योजना है जो अनुसूचित जाति व जन जाति तथा महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य है। इस योजना के तहत वर्ष 2014 से पहले भारत में 350 स्टार्टअप लाभार्थी थे, योजना के तहत आज एक लाख 59 हजार लाभार्थियों का आंकडा पार कर लिया गया है। Subhash Barala

सरकार पर बरसी सैलजा, बोलीं – सरकार ने अपराधियों के सामने टेक दिए ‘घुटने’,गैंगस्टर्स की धमकी के खौफ से 12 जिलों में 300 ठेकों की बोली के लिए आगे नहीं आ रहे ठेकेदार