• हरियाणवी अंदाज में छपा शादी का न्योता, हर किसी ने की तारीफ

India News (इंडिया न्यूज़), Haryana Unique Wedding Card : आमतौर पर शादी के निमंत्रण पत्र पारंपरिक भाषा में छपवाए जाते हैं, लेकिन फतेहाबाद के गांव भरपूर में एक अनोखा हरियाणवी भाषा में छपा शादी का कार्ड चर्चा का विषय बन गया है। कार्ड को पढ़कर हर कोई मुस्कुरा रहा है और तारीफ कर रहा है।

केंद्र सरकार और किसानों की 7वीं मीटिंग कल, एक बार फिर बैठक पर नजरें, एमएसपी की लीगल गारंटी पर होगा बड़ा फैसला

शुद्ध हरियाणवी में छपा न्योता

लड़के के पिता प्रेम कुमार खन्ना ने शादी का कार्ड हरियाणवी भाषा में छपवाया है, जिसमें अनूठे अंदाज में मेहमानों को न्योता दिया गया है। कार्ड के फ्रंट पेज पर लिखा गया है –“लाडला मोहित का ब्याह रीना के सागे शुभ विवाह टेक दिया है। अर इस खुशी के मौके पै थारे सारे कुणबे का न्योता सै। म्हारा सारा कुनबा थारे आण की बाट देखागे।”

प्रदेश की इन महिलाओं को मिलेगा लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ, जल्द करें ये काम…

शादी की तारीख और कार्यक्रम

कार्ड में साफ लिखा कि शादी 21 मार्च, शुक्रवार, स्थान: गांव भरपूर (रतिया), खाने पै टूट पड़न का टैम सुबह 10:15 बजे, लुगाईयां के गीत: शाम 6:15 बजे और जणेत चढ़ण का टैम सुबह 09:15 बजे।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ न्योता

इस अनोखे हरियाणवी अंदाज में छपे कार्ड की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। लोग इसे हरियाणवी संस्कृति और परंपरा को सहेजने की शानदार पहल बता रहे हैं।

नूंह में पुलिस और गोवंश तस्करों के बीच जमकर मुठभेड़, जख्मी हुए 3 आरोपी दबोचे