India News (इंडिया न्यूज), Suicide At Ambala Railway Station : हरियाणा के अंबाला शहर के रेलवे स्टेशन पर गत देर रात्रि एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी प्रभारी यशपाल मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा। पुलिस इस मामले को लेकर हर एंगल से जांच कर रही है। वहीं बता दें कि शव की शिनाख्त पिहोवा निवासी जसपाल (40) के रूप में हुई है। Suicide At Ambala Railway Station
Suicide At Ambala Railway Station : मृतक अंबाला छावनी के बोह में वह अपने ससुराल में रह रहा था
जानकारी मुताबिक आज सुबह करीब 6.30 बजे सैर करने निकले लोगों ने जीआरपी को सूचना दी कि एक व्यक्ति प्लेटफॉर्म नंबर 1, माल गोदाम वाली तरफ फंदे पर लटका हुआ है। सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर शिनाख्त की कोशिश करते हुए उसकी तलाशी ली तो उसकी जेब से मोबाइल मिला।
जिसके जरिए मृतक जसपाल के परिजनों से सम्पर्क किया गया और घटना के बारे में सूचित किया। मृतक एमईएस में भी बतौर राजमिस्त्री काम करता था। जीआरपी प्रभारी ने बताया कि मृतक मूल रूप से पिहोवा का रहने वाला है, लेकिन वह अंबाला छावनी के बोह में वह अपने ससुराल में रह रहा था। मृतक के तीन बच्चे हैं। Suicide At Ambala Railway Station