India News (इंडिया न्यूज), Sunita Duggal retorted to MP Jai Prakash : चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा में डॉ. अंबेडकर स्टूडेंटस फ्रंट ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी एवं महामना ज्योतिबा फुले की जयंती पर सिरसा की पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर चैयरमैन देव कुमार शर्मा, स्वामी स्वदेश कबीर, राजेन्द्र कड़वासरा, रविन्द्र चौधरी एवं अन्य गणमान्य मौजूद रहे। Sunita Duggal retorted to MP Jai Prakash

साइक्लोथॉन-2.0 :16 अप्रैल को पहुंचेगी पानीपत और 17 अप्रैल को करनाल के लिए होगी रवाना, नशा मुक्ति अभियान में आहुति डालने वाली पंचायतें करेंगी विचार सांझे

Sunita Duggal retorted to MP Jai Prakash : हिसार के नजदीक होने के चलते सिरसा वासियों के लिए भी यह बहुत बड़ी सौगात

कार्यक्रम के पश्चात्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 14 अप्रैल के हरियाणा दौरे को लेकर सांसद सुनीता दुग्गल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। हिसार के नजदीक होने के चलते सिरसा वासियों के लिए भी यह बहुत बड़ी सौगात है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसी दिन भिवानी में मेडिकल कालेज का वर्चुअली उद्धघाटन करेंगे। इसके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यमुनानगर में बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर जयंती पर होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। Sunita Duggal retorted to MP Jai Prakash

प्लेन उड़ेगा तो हम इन्तजार कर रहे हैं कि शायद वो उस दिन इस्तीफा दे दें

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर खास आशीर्वाद है। वहीं सुनीता दुग्गल ने हिसार के सांसद जयप्रकाश द्वारा हिसार एयरपोर्ट पर सवाल उठाये जाने को लेकर कटाक्ष किया, बता दें कि जेपी ने हिसार एयरपोर्ट को लेकर कहा था कि जब हिसार से जहाज उड़ेगा तो वो इस्तीफा दे देंगे। इसी पर कटाक्ष सुनीता दुग्गल ने कहा कि ‘हम तो इन्तजार कर रहे हैं। 14 अप्रैल को हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए पहला प्लेन उड़ेगा तो हम इन्तजार कर रहे हैं कि शायद वो उस दिन इस्तीफा दे दें। वैसे एक बात कह कर फिर दूसरी बात पर आना कांग्रेस वालों की फितरत है। Sunita Duggal retorted to MP Jai Prakash

Sunita Duggal retorted to MP Jai Prakash : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 26 अप्रैल को सिरसा पहुंचेंगे

सुनीता दुग्गल ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 26 अप्रैल को सिरसा पहुंचेंगे और 27 अप्रैल को नशे के खिलाफ साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। मुख्यमंत्री जैसी बड़ी शख्सियत के आह्वान करने से नशे के खिलाफ असर होना लाजिमी है। नशे को रोकने के लिए सिरसा के डबवाली को पुलिस जिला घोषित किया गया। सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा द्वारा हरियाणा में घटते लिंगानुपात पर चिंता जाहिर करने पर दुग्गल ने कहा कि इसमें थोड़ा बहुत उतार-चढ़ाव चलता रहता है, लेकिन इस को सुधारने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा कड़े निर्देश दिए गए हैं।

सरकार कहीं अच्छा काम कर रही है तो उसकी अवश्य तारीफ होनी चाहिए

पिछले दो दिनों में बारिश और ओलावृष्टि से गेंहू की फसल को हुए नुकसान को लेकर पूर्व सांसद ने कहा कि इसका आकलन कर मुख्यमंत्री को इस बारे जानकारी दी जाएगी। सिरसा के विधायक गोकुल सेतिया द्वारा मुख्यमंत्री की प्रशंसा लेकर विपक्ष को नसीहत दी कि अगर सरकार कहीं अच्छा काम कर रही है तो उसकी अवश्य तारीफ होनी चाहिए, केवल विरोध नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि गोकुल सेतिया ने बड़ा मन रखते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की तारीफ की जो कि अच्छा काम कर रहे हैं। Sunita Duggal retorted to MP Jai Prakash

पानीपत की 250 टेक्सटाइल यूनिट बंद होने की कगार पर, बिजली टैरिफ बढ़ने से ‘पंजाब समाना’ से नहीं कर पाएंगे ‘मुकाबला’