India News (इंडिया न्यूज़), Sushil Gupta: दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP को करारी हार का सामना करना पड़ा। जिसके कारण आप के सभी नेता इस समय आगबबूला हैं। वहीँ इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुशील गुप्ता ने दिल्ली सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने चुनाव में जो वादे किए थे उस पर पहली बैठक में कोई भी डिसीजन नहीं ले पाई। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार चुनाव से पहले किए गए लोगों से वादे पूरा करें नहीं तो दिल्ली के लोगों ने उन्हें विपक्ष में बैठाया है और वो विपक्ष की भूमिका निभाते रहेंगे ।
- प्रदेश में चल रहा गुंडाराज-सुशील गुप्ता
- CM सैनी को लेकर भी दिया बयान
CG Crime: पहले फंसाया प्यार के जाल में फिर ऐंठी मोटी रकम! इससे भी मन नहीं भरा तो की ऐसी हरकत…
प्रदेश में चल रहा गुंडाराज-सुशील गुप्ता
इसके अलावा निकाय चुनाव को लेकर बोलते हुए सुशील गुप्ता ने कहा कि, सरकार के पास हर तंत्र है वो हर तंत्र का प्रयोग करती है लेकिन प्रदेश की जनता सब जान चुकी है इस लिए जनता बदलाव चाहती है । उन्होंने प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज प्रदेश में गुंडाराज चल रहा है सरेआम फिरौती मांगी जाती है ।
रोहतक में कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुशील गुप्ता ने दिल्ली सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा है कि चुनाव से पहले उन्होंने जनता के बीच में बहुत से वादे किए थे और उन्होंने कहा था कि सरकार बनते ही वो हर काम करना शुरू कर देंगे लेकिन पहली कैबिनेट होने के बाद भी कैबिनेट में एक भी कम पर बात नहीं की गई। उन्होंने दिल्ली में महिलाओं को पच्चीस सौ रूपये देने का वायदा किया था लेकिन सरकार की नीयत पहली बैठक में ही सामने आ गई है ।
CM सैनी को लेकर भी दिया बयान
वही सुशील गुप्ता ने प्रदेश की नायाब सरकार पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि नायाब सरकार ने हरियाणा के लोगों से बहुत से वादे किए थे महिलाओं को 2100 देने का वादा किया था वही छात्राओं को स्कूटी देने का वादा किया था और युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था लेकिन सरकार लोगों को बरगलाने पर तूली हुई है ।
ट्रंप का अमेरिका को महान बनाने का सपना हुआ चकनाचूर?