India News (इंडिया न्यूज), Sweety Boora Case: इस समय अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर स्वीटी बूरा और उनके पति के बीच चल रहा विवाद सुर्ख़ियों में है। वहीँ इस विवाद के चलते स्वीटी बूरा और पूर्व कबड्डी खिलाड़ी पति दीपक हुड्डा एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गए हैं। दरअसल इस बीच स्वीटी बूरा ने मीडिया से बातचीत करते हुए पति दीपक हुड्डा पर उसके साथ पूरी रात मारपीट करने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि, उसे घंटों तक कमरे में बंद भी रखा गया था।
- पति के लड़को के साथ थे संबंध
- पूरी रात कपड़े उतारकर…,
पति के लड़को के साथ थे संबंध
इतना ही नहीं इस दौरान स्वीटी ने उसके पति द्वारा दिए गए चोटों की घाव भी दिखाए हैं। इस दौरान स्वीटी ने दावा किया है कि दीपक के लड़कों के साथ संबंध थे। उसने बताया कि शादी के एक महीने बाद जब उसने वीडियो देखी तो उस इस बारे में पता चला। इस दौरान उन्होंने कहा कि में सारे सबूत कोर्ट में पेश करूंगी।
पूरी रात कपड़े उतारकर…,
मीडिया से बातचीत करते हुए स्वीटी बूरा ने बताया कि पूरी रात कपड़े उतरवाकर दीपक उसे पीटता था। तकिये से उसका मुंह दबाकर मुक्के मारता था। इसके सबूत भी उसके पास हैं। यही नहीं एक बार उसकी बहन की मौजूदगी में भी दीपक ने उसे पीटा था। तब उसकी बहन ने पुलिस तक बुला ली थी। मगर, पुलिस ने यह कहकर मामला रफादफा कर दिया था कि यह आपके घर का मामला है।
शमशान में लाशों के साथ कर रही थी ये काम, तभी…,Video देख कांप जाएगी रूह