India News (इंडिया न्यूज़),Sweety Bora: आज के दौर में भी बेटियों को कई तरह की प्रताड़ना का सामना करना पड़ता है। चाहे देश की बेटियां कितनी भी शिक्षा प्राप्त कर लें, कितना भी बड़ा मुकाम हासिल कर लें, लेकिन कहीं न कहीं आज भी उनकी हालत पहले की तरह है। हरियाणा से ही एक ऐसा मामला सामने आया है। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर और अर्जुन अवार्डी स्वीटी बूरा ने अपने पति, अर्जुन अवार्डी पहलवान दीपक हुड्डा से तलाक मांगी है। साथ ही उन्होंर आरोप लगाए हैं कि उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता है और मारपीट भी की जाती है। स्वीटी ने इसकी शिकायत पुलिस को भी दी है।
- पति ने भी लगाए आरोप
- दीपक ने ससुर पर भी लगाए कई आरोप
हाथ कांपने लगे तो हो जाएं सावधान, आप हो सकते हैं इन बीमारियों के शिकार
पति ने भी लगाए आरोप
आपकी जानकारी के लिए बता दें, स्वीटी ने तलाक और गुजारा भत्ता के लिए अदालत में भी अर्जी लगाई है। केवल स्वीटी ने ही नहीं बल्कि उनके दीपक हुड्डा ने भी रोहतक पुलिस को शिकायत दी है और कई तरह के आरोप अपनी पत्नी पर लगाए। दरअसल स्वीटी के पति दीपक का कहना है कि उनकी पत्नी ने संपत्ति हड़पी है और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है। इसके अलावा स्वीटी बूरा ने अपनी शिकायत में कहा कि उनकी शादी 7 जुलाई 2022 को रोहतक निवासी दीपक हुड्डा से हुई थी। उनके माता-पिता ने शादी में लगभग 1 करोड़ लगाए। वहीँ अब उन्होंने आरोप लगाया कि दीपक और उनके परिवार वाले उनसे फार्च्यूनर गाड़ी की मांग कर रहे हैं और उनपर sports छोड़ देने का दबाव भी बना रहे हैं।
दीपक ने ससुर पर भी लगाए कई आरोप
केवल इतना ही नहीं बल्कि स्वीटी के पति दीपक हुड्डा ने ये भी कहा कि उनका ससुर उन्हें ब्याज पर रुपये देने के बहाने ठगता रहा। उन्होंने जानकारी दी कि हिसार के सेक्टर 1-4 में खरीदा गया एक प्लॉट जालसाजी से उनके और स्वीटी के नाम पर रजिस्टर्ड करा दिया गया। दीपक ने आरोप लगाए कि उन्हें 25 लाख रुपये ब्याज पर देने की बात कही गई थी, लेकिन उन्हें वो रकम नहीं मिली। वहीँ स्वीटी भी लगातार उनपर तलाक के आरोप लगा रही हैं।