India News (इंडिया न्यूज),Haryana roadways bus: पंजाब के मोहाली से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है। दरअसल, यहाँ के जीरकपुर में हरियाणा रोडवेज बस के ड्राइवर और कंडक्टर के साथ बेरहमी से मारपीट की गई है। वहीँ ये घटना चंडीगढ़ बैरियर से पहले जीरकपुर फ्लाईओवर पर हुई। अब इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ लोग ड्राइवर और कंडक्टर के साथ मारपीट कर रहे हैं। यहीं नई बल्कि एक व्यक्ति हाथ में तलवार लेकर बस कर्मियों पर हमला भी करते हुए नजर आ रहे हैं।
मामूली कहासुनी पर हुआ विवाद
दरअसल, हरियाणा रोडवेज की बस के ड्राइवर-कंडक्टर और एक बाइक सवार के बीच जबरदस्त कहासुनी हो गई। वहीँ इसके बाद बात मारपीट तक पहुंच गई। आपकी जानकारी के लिए बता दें, ये घटना गुरुवार सुबह की है। वहीँ एक व्यक्ति अपनी बेटी के साथ जीरकपुर से चंडीगढ़ जा रहा था। आरोप है कि जब वो चंडीगढ़ बैरियर से पहले फ्लाईओवर पर पहुंचा तो हरियाणा रोडवेज का ड्राइवर तेज रफ्तार बस को बाइक सवार के इतने करीब से गुजारा कि वो बाल-बाल बच गया। ऐसा लगा कि बस उसे कुचल देगी। उसने शोर मचाया तो बस ड्राइवर ने बस वहीं रोक दी और कंडक्टर को लेकर बस से नीचे उतर गया।
चलीं तलवारें
जैसे ही वो बस से नीचे उतरा तो जींद निवासी ड्राइवर अमित कुमार और कंडक्टर हिम्मत सिंह ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी, उसके कपड़े फाड़ दिए और दाढ़ी से बाल भी नोच लिए। आरोप है कि ड्राइवर और कंडक्टर ने अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया। यह देख काफी लोग इकट्ठा हो गए और करीब एक घंटे तक रोड पर जाम लगा रहा। इसके बाद जब घटना का वीडियो वायरल हुआ तो मामला पुलिस तक पहुंचा। इतना ही नहीं इस दौरान तलवारें भी चलीं। वहीँ अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।