-
अंबाला में आवारा कुत्तों का आतंक, लोग परेशान
India News (इंडिया न्यूज), Ambala Stray Dogs Terror : हरियाणा सहित प्रदेश के सभी जिलों में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं अंबाला शहर की बात की जाए तो यहां गली-मोहल्लों से लेकर बाजारों तक कुत्तों के झुंड खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे लोगों में लगातार खौफ बना हुआ है। आए दिन किसी न किसी पर कुत्तों के हमले की घटनाएं सामने आ रही हैं। राह चलते लोगों, महिलाओं और बच्चों पर कुत्तों के काटने के कई मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
Ambala Stray Dogs Terror : रात में घर से निकलना जोखिम भरा
लोगों के मुताबिक, रात के समय घर से बाहर निकलना किसी खतरे से खाली नहीं है। कई लोगों को कुत्ते लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं। लोगों का कहना है कि प्रशासन जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान निकाले, ताकि आमजन को राहत मिल सके।
खुलासा; हरियाणा का सीरियल रेपिस्ट बालेश धनखड़ कोरियन युवतियों को डेट रेप ड्रग देकर बनाता था शिकार
नगर परिषद के सेक्रेटरी ये बोले
वहीं इस मामले में जब नगर परिषद के सेक्रेटरी राजेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमने पहले भी टेंडर जारी किया था, लेकिन कोई भी आवेदन नहीं आया। अब फिर से टेंडर लगाया गया है, जिसके तहत प्रक्रिया पूरी कर जल्द से जल्द समाधान निकाला जाएगा।
वहीं लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही आवारा कुत्तों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहेगी। प्रशासन को चाहिए कि जल्द से जल्द प्रभावी कदम उठाए, ताकि लोग निडर होकर घर से बाहर निकल सकें और कुत्तों के आतंक से राहत मिल सके।
हरियाणा में कूड़ा प्रबंधन में बड़ा घोटाला, 32 हजार टन कचरे को मिट्टी में दबाया, SIT जांच के आदेश