India News (इंडिया न्यूज),Panipat Crime News : पानीपत से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आ रही है। दरअसल, पानीपत शहर की अनाज मंडी की एक दुकान में मुनीम फंदे पर लटका मिला। मुनीम के फोन न उठाने पर दो बेटे लंच के लिए बुलाने गए थे। इस दौरान उन्होंने पिता को फंदे पर लटका देखा। परिजनों ने ट्रांसपोर्टर मालिक पर ही हत्या कर फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है। वहीँ अब इस मामले को लेकर पुलिस ने मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

  • दूकान में पहुँचते ही देखा तो…,
  • घरवालों ने लगाए आरोप

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम! गरज-चमक के साथ इस दिन से बरसेंगे बदरा, तेज हवाएं मचा सकती है कहर…

दुकान में पहुँचते ही देखा तो…,

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान नरेश (40) निवासी गली नंबर 2, राजनगर के रूप में हुई है। वहीँ वो अनाज मंडी की दुकान नंबर 183 केके ट्रांसपोर्ट पर बतौर मुनीम काम करता था। वहां इस ट्रांसपोर्ट पर पिछले करीब 9 महीने से काम कर रहा था। मंगलवार की दोपहर को लंच के समय परिवार वाले उसे लगातार फोन कर रहे थे, लेकिन वो फोन नहीं उठा रहा था। करीब 2 घंटे बाद नरेश का 14 वर्षीय बेटा लोकेश और 11 वर्षीय बेटा योगेश दुकान पर पहुंचे। जहां उन्होंने देखा कि दुकान के ऊपर बने कमरे की सीढ़ियों से एक व्यक्ति नीचे उतर रहा था। जिससे बच्चों ने पूछा कि उनके पिता कहां है। उसने दोनों को कुछ नहीं बताया, बल्कि कमरे का गेट बंद करते हुए उन्हें वहां से जाने को कहा।

घरवालों ने लगाए आरोप

इसके बाद व्यक्ति के वहां से जाने के बाद बच्चों ने दरवाजा खोला, तो देखा कि उनके पिता फंदे पर लटके हुए थे। इस दौरान चिल्ला कर उन्होंने लोगों को इकट्ठा किया, साथ ही अपने घर पर सूचित किया। मृतक की मां मूर्ति ने कहा कि ट्रांसपोर्टर संदीप निवासी देव नगर करीब ढाई माह से सैलरी नहीं दे रहा था। जिसे परिजनों ने भी कई बार काम छोड़ने को कहा था। परिजनों का आरोप है कि नरेश की हत्या कर फंदे पर लटकाया गया है।

Himachal Pradesh Weather News Today: हिमाचल के इन 4 शहरों में ठंड से बुरा हाल, हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना, जानिए कैसा रहेगा मौसम