India News (इंडिया न्यूज), Panipat IOCL : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए थ्री पुलिस टीम ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की मथुरा-पानीपत पाइप लाइन से तेल चोरी के मामलों में फरार 5 हजार के इनामी आरोपी को शुक्रवार को यूपी के सहारनपुर से काबू किया है। आरोपी संदीप निवासी बोडा बागपत यूपी पुलिस पकड़ से बचने के लिए यूपी में ठिकाने बदल-बदल कर छुपकर रह रहा था। आरोपी के खिलाफ पाइप लाइन से तेल चोरी के समालखा थाना में तीन मामले दर्ज है। Panipat IOCL

नूंह जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे हुए दर्दनाक हादसा, तेज रफ़्तार पिकअप ने सफाई कर्मचारियों को मरी टक्कर, सात की मौत, 4 गंभीर 

Panipat IOCL : आरोपी पुलिस की भनक लगते ही फरार हो जाता था

सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि उनकी टीम आरोपी की धरपकड़ के लिए संभावित ठीकानों पर दबिश दे रही थी। शातिर आरोपी पुलिस की भनक लगते ही फरार हो जाता था। पुलिस टीम ने शनिवार को मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर आरोपी को यूपी के सहारनपुर से काबू करने में कामयाबी हासिल की।

4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने गिरोह के पहले गिरफ्तार हो चुके अपने साथी आरोपी इशाक निवासी धामड़ रोहतक, सुनील निवासी मनाना समालखा व फरार एक अन्य साथी आरोपी के साथ मिलकर पाइप लाइन से तेल चोरी की उक्त वारदतों को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पुलिस ने शनिवार को आरोपी संदीप को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से चोरी किया तेल व वारदात में प्रयुक्त गाड़ी बरामद करने व फरार आरोपी के ठीकानों का पता लगा काबू करने का प्रयास करेंगी। Panipat IOCL

Panipat IOCL : आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड

आरोपी संदीप का पहले भी आपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है। आरोपी के खिलाफ पानीपत की तेल चोरी की तीन वारदातों के अतिरिक्त यूपी में आर्म्स एक्ट, तेल चोरी समेत विभिन्न आपराधिक वारदातों के 9 मामले दर्ज है। Panipat IOCL

प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि पाइप लाइन से तेल चोरी के मामलों में पहले गिरफ्तार हो चुके गिरोह के आरोपी इशाक निवासी धामड़ रोहतक व सुनील निवासी मनाना समालखा ने पूछताछ में साथी आरोपी संदीप निवासी बोडा बागपत यूपी हाल नारायणा व एक अन्य साथी के साथ मिलकर वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को जेल भेजने के बाद सीआईए थ्री पुलिस टीम आरोपी संदीप की धरपकड़ के लिए प्रयासरत थी। आरोपी को पकड़ने व सूचना देने संबंध में बीते फरवरी माह में पानीपत पुलिस की अनुशंसा पर पुलिस महानिरीक्षक करनाल मंडल करनाल की और से आरोपी पर 5 हजार का इनाम घोषित किया गया था।

हार्ट अटैक के लक्षणों को गैस या एसिडिटी का दर्द समझ न करें नजरअंदाज, जानिए क्या कहते हैं डॉ संजय सेन

Panipat IOCL : यह है मामला

थाना समालखा में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन उतरी क्षेत्र पाइप लाइन के वरिष्ठ प्रबंधक हंसराज मीना ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन मथुरा-पानीपत पाइप लाइन विभिन्न गांव से गुजरते हुए पानीपत आईओसीएल में आई हुई है। यह पाइप लाइन नारायणा गांव के खेतों से भी गुजरती है। 14 मई 2024 को नारायणा गांव निवासी किसान राजेश पुत्र पलटू राम ने सुरक्षा सुपरवाईजर पाले राम को बताया कि उनके खेत के पड़ोसी गांव निवासी सुशील उर्फ शीला नंबरदार के गन्ने के खेत में पाइप लाइन के पास डीजल व वाहनों की आवाजाही के निशान मिले है।

पाइप लाइन के साथ इस तरह की छेड़छाड़ से विस्फोट होने का भी खतरा

सूचना के तुरंत बाद आईओसीएल की संरक्षण टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध जगह की खुदाई करवाई तो पाइप लाइन में वॉल्व लगी मिली। आरोपियों द्वारा पाइप लाइन से तेल चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था। पाइप लाइन में अत्यधिक ज्वलनशील तेल का बहाव तीव्र गति से होता है। पाइप लाइन के साथ इस तरह की छेड़छाड़ से विस्फोट होने का भी खतरा है। थाना समालखा में वरिष्ठ प्रबंधक हंसराज की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। Panipat IOCL

2. किवाना गावं के खेतों से गुजर रही इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन मथुरा-पानीपत पाइप लाइन से 24 अक्तूबर 2024 की रात तेल चोरी का प्रयास किया। थाना समालखा में वरिष्ठ प्रबंधक हंसराज की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
3. नारायणा गांव में पचायती जमीन से गुजर रही इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन मथुरा-पानीपत पाइप लाइन से जनवरी 2024 में तेल चोरी का प्रयास किया। थाना समालखा में वरिष्ठ प्रबंधक हंसराज की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।