India News (इंडिया न्यूज), Ganja Leaf Smuggling Case : सीआईए टू पुलिस ने 9 किलो 800 ग्राम गांजा पत्ती तस्करी मामले में आरोपी सप्लायर को वीरवार को पंजाब के मोहाली के कंसल से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान परवेज निवासी हुसैनपुर शामली यूपी के रूप में हुई। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि उनकी टीम ने 16 मार्च 2024 को तामशाबाद बंधा पर नाकाबंदी कर बाइक सवार नशा तस्कर वाशेखान निवासी हुसैनपुर मुजफ्फरनगर यूपी को 9 किलो 800 ग्राम गांजा पत्ती सहित गिरफ्तार किया था। Ganja Leaf Smuggling Case

फतेहाबाद में कार चालक युवक ने ऑन ड्यूटी पुलिस कर्मचारियों को कुचलने का किया प्रयास, पुलिस ने चेकिंग के लिए रुकवाई थी कार

Ganja Leaf Smuggling Case : शॉर्टकट तरीके से मोटे पैसे कमाने के लिए गांजा पत्ती खरीदकर लाने बारे स्वीकारा

पूछताछ में आरोपी ने पानीपत आसपास के क्षेत्र में गांजा पत्ती बेचकर शॉर्टकट तरीके से मोटे पैसे कमाने के लिए गांजा पत्ती अपने गांव निवासी परवेज पुत्र महताब से कम कीमत पर खरीदकर लाने बारे स्वीकारा था। आरोपी वाशेखान के खिलाफ थाना सनौली में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद पुलिल टीम ने आरोपी नशा सप्लायर परवेज की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

‘प्रदेश से हटाए जाएंगे अवैध कब्जे’ पंचायत विभाग आयुक्त ने प्रदेश के सभी डीसी के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, कहा – इसमें किसी भी प्रकार की ‘देरी’ नहीं चाहिए 

Ganja Leaf Smuggling Case : ठीकाने बदलकर छुपकर रह रहा था

प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि सीआईए टू पुलिस टीम आरोपी परवेज को पकड़ने के लिए उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। आरोपी पुलिस पकड़ से बचने के लिए ठीकाने बदलकर छुपकर रह रहा था। पुलिस टीम ने वीरवार को मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर आरोपी परवेज को पंजाब के मोहाली के कंसल से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी परवेज आरोपी वाशेखान को 9 किलो 800 ग्राम गांजा पत्ती 30 हजार रुपये में बेचने बारे स्वीकारा।

3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया

पुलिस टीम ने शुक्रवार को आरोपी परवेज को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी ने गहनता से पूछताछ करने के साथ ही नशा तस्करी में संलिप्त आरोपियों के ठिकानों का पता लगा काबू करने का प्रयास करेगी। Ganja Leaf Smuggling Case