India News (इंडिया न्यूज़),Haryana Crime: हरियाणा से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल हरियाणा के महम चौबीसी के भैणी सुरजन गांव में पूर्व सरपंच रामनिवास के खेत में मजदूरी करने वाले युवक का शव खेत में बने मकान के साथ कुएं से बरामद हुआ है। उत्तरप्रदेश निवासी युबक पिछले चार साल से पूर्व सरपंच रामनिवास के खेत में ही मजदूरी करता था।
- कई दिनों से था लापता
- कुएं से मिला शव
कई दिनों से था लापता
वहीँ रामनिवास ने बताया कि युवक 14 मार्च से लापता था। उन्होंने बताया कि वो शराब का आदि था। उसे आसपास तलाश किया गया लेकिन कहीं नहीं मिला। वहीँ 15 मार्च को पुलिस को गुमशुदगी की शिकायत दी गई। रामनिवास का कहना है कि सोमवार को ड्रोन से भी पूरे इलाके में तलाशी करवाई गई। तलाशी करवाने के बावजूद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। जिसके बाद मंगलवार को सुबह पुलिस को सूचना मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। और शव को कब्जे में लिया।
मधुमक्खी के काटने पर क्या है लोहा लगाने का रहस्य? ठीक होती है सूजन या फिर अंधविश्वास?
कुएं से मिला शव
वहीँ जब युवक का शक कुएं से मिला तो सब हैरान रह गए। वहीँ फिर शव को कुएं से बाहर निकाला गया। जिसके बाद मौके पर एफएसएल टीम पहुंची और साक्ष्य जुटाए। वहीँ महम थाना प्रभारी सतपाल सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेजा गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस जांच में जुटी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मृतक की पहचान उत्तरप्रदेश के महेंद्र के रूप में हुई। मृतक की उम्र 41 साल बताई जा रही है।