India News (इंडिया न्यूज), Haryana Viral Video: अक्सर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते रहते हैं। कई वीडियो ऐसे होते हैं जो काफी चौंकाने वाले होते हैं। वहीँ अब दिल्ली से सटे हरियाणा के शहर सोनीपत से एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आ रही है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि कॉलेज के हॉस्टल में एक छात्र अपनी गर्लफ्रेंड को सूटकेस में बंद करके ले जाता हुआ पकड़ा गया। इस दौरान लड़की एक बार चिल्लाई भी लेकिन गार्ड ने उसकी आवाज सुन ली और उसकी योजना सफल नहीं हुई।
- सूटकेस खुलते ही हुआ बवाल
- अचानक चिल्लाई लड़की
सूटकेस खुलते ही हुआ बवाल
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कुछ गार्ड मिलकर सूटकेस खोल रहे हैं। वहां खड़े कुछ बाकी के छात्र वीडियो में सबकुछ रिकॉर्ड करते रहे। सभी यह देखकर हैरान रह गए कि अंदर से एक लड़की निकली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना सोनीपत के एक निजी विश्वविद्यालय में हुई। यह स्पष्ट नहीं है कि सूटकेस से निकली लड़की उसी विश्वविद्यालय की छात्रा थी या बाहर की।
अचानक चिल्लाई लड़की
कहा जा रहा है कि एक जगह झटका लगने के बाद जब लड़की चिल्लाई तो उसे पकड़ लिया गया। सूटकेस में लड़की की आवाज सुनकर गार्ड ने उन्हें रोका और उसे खोलकर दिखाने को कहा। यूनिवर्सिटी ने अभी तक इस वीडियो पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर मेम्स की बाढ़ आ गई है।