India News (इंडिया न्यूज),Haryana News: हरियाणा से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, हरियाणा के बहादुरगढ़ के मांडोठी गांव में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल, गांव के राकेश उर्फ ​​घुघू पहलवान की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। इस दौरान देवर ने पहले घुघू पहलवान को गोली मारी और फिर उसके गले में पत्थर बांधकर उसे कुएं में फेंक दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस वारदात का खुलासा खुद हत्या के आरोपी देवेंद्र ने किया है।

  • जानिए पूरा मामला
  • इस वजह से उतरा मौत के घाट

आंतों में पल रहा ये ‘खूनी कीड़ा’ कर रहा शरीर को अंदर से खोंखला! बस पानी में मिला लें ये 3 चीजें नसों की गंदगी होगी बाहर

जानिए पूरा मामला

आपकी जानकारी के लिए बता दें, राकेश उर्फ ​​घुघू पहलवान 27 मार्च को लापता हो गया था। काफी तलाश के बाद परिजनों ने 29 मार्च को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिजनों को गांव के ही कुछ लोगों पर शक था। इसके बाद जब पुलिस ने आरोपी देवेंद्र से सख्ती से पूछताछ की तो उसने पूरी घटना पुलिस को बता दी।

इस वजह से उतरा मौत के घाट

एसीपी दिनेश कुमार ने बताया कि आरोपी देवेंद्र उर्फ ​​सोनू को शक था कि घुघू पहलवान के उसकी भाभी के साथ अवैध संबंध हैं। इसी शक के चलते उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया। उसने पहले राकेश को खेतों में बुलाया और फिर पीछे से गोली मार दी। इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए उसमें पत्थर बांधकर कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी की पहचान करने के बाद मृतक पहलवान का शव गांव के खेतों में बने कुएं से बरामद कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस इस वारदात में शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है। एसीपी दिनेश ने बताया कि जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

जब सीना ठोककर इंदिरा गांधी से भिड़ गए थे मनोज कुमार, सरकार को कोर्ट में घसीट जीत लिया मुकदमा, बेबस हो सत्ता ने ही टेक दिए थे घुटने