India News (इंडिया न्यूज), Car Fell In Canal : गांव गवालडा के नजदीक हनुमान मंदिर में दर्शन करने जा रहे पानीपत निवासी कार सवार को नींद की झपकी आने से कार दिल्ली यमुना लिंक नहर में गिर गई। राहगिरों ने कार सवार को बचाया। घटना समालखा थाना क्षेत्र के गांव नारायणा व नामुंडा के पास शनिवार दोपहर की है।

मिली जानकारी के मुताबिक जांच कर्मी एवं एएसआई सुनील कुमार ने बताया कि दोपहर बाद करीब 3 बजे पानीपत की वधावा राम कालौनी निवासी पाले राम अपनी कार में सवार होकर नहर के रास्ते गवालडा के पास हनुमान मंदिर में दर्शन को जा रहा था।

Car Fell In Canal : राहगिरों ने तुरंत नहर में कूद कर कार सवार को बचाया

जैसे ही वह गांव नारायणा व नामुंडा के पास पहुंचा तो अचानक उसको नींद की झपकी आ गई ओर कार नहर में जा गिरी, जिसे राहगिरों ने देख लिया। राहगिरों ने तुरंत नहर में कूद कर कार सवार को बचाया ओर घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को क्रेन की सहायता से नहर से बाहर निकाला।

MBBS परीक्षा घोटाले की खुल रही परतें, 41 में से 3 आरोपी हो चुके गिरफ्तार, 6 लाख रुपए और पेपर सिलाई मशीन बरामद

6 वर्षीय दुराचार पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए जुनाईल बोर्ड बना अभिभावक, बयानों से मुकर गए थे पीड़िता की माता पिता