India News(इंडिया न्यूज़), CM Nayab Singh Saini: हरियाणा में CM नायब सिंह सैनी ने एक बार फिर जीत दर्ज कर हुड्डा को करारी हार दे दी है। वहीँ हरियाणा में अब भी कांग्रेस इस बात पर यकीन करने के तैयार नहीं है कि उसे विधानसभा चुनाव के बाद निकाय चुनाव में भी करारी हार का सामना करना पड़ा है। वहीँ अब एक बार फिर कांग्रेस पर CM नायब सिंह सैनी ने पलटवार किया है। सदन में रिप्लाई देते हुए मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने सभी को होली की बधाई और शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने कहा कि, जो विश्वास हमें इस सदन में मिला था वो सिर्फ़ इस सदन का नहीं बल्कि हरियाणा के 80 लाख लोगों का आशीर्वाद है।
- CM सैनी ने जनता का जताया आभार
- सीएम ने सुनाया शेर
UP पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों को मिला होली का बड़ा तोहफा, रिजल्ट हुआ जारी; यहां देखें Results
CM सैनी ने जनता का जताया आभार
इस दौरान CM नायब सिंह सैनी ने जनता का आभार जताया और कहा कि, हरियाणा के लोगों ने हम पर विश्वास किया और कहा कि हम काम कर रहे हैं और बिना भेदभाव के काम कर रहे हैं । फिर उन्होंने कहा कि कल जो नतीजे आए है उनसे जनता ने डबल इंजन की सरकार को ट्रिपल इंजन में बदला है । पहले बजट सत्र चार दिन में ख़त्म हो गया था। ये पहली बार हुआ है कि सदन में सभी को बोलने का भरपूर मौक़ा मिला है। विपक्ष का काम है आलोचना और आंकलन करना लेकिन थोड़ी अपनी भी कर लेते चुनाव के नतीजे पर ।
शराब पीने से पहले 2 बूंद जमीन पर क्यों गिराते है लोग? मजेदार है जवाब
सीएम ने सुनाया शेर
CM सैनी ने कांग्रेस की हार पर शेर सुनाते हुए कहा कि, तुम्हारे पांव के नीचे कोई ज़मीन नहीं है कमाल ये है की फिर भी तुम्हें यकीन नहीं है। एक वर्ष पहले इसी महान सदन में मैंने विशवास मत हासिल किया था। अगले दिन ही चुनाव आचार संहिता लग गई थी उसके बाद हम लगातार चुनाव के अंदर रहे हैं। वहीँ इस दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि हमने बिना पर्ची खर्ची के 26 हज़ार नौकरी दी है।