India News (इंडिया न्यूज),CM Nayab Saini: कांग्रेस द्वारा कल ED कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि यही बात अरविंद केजरीवाल करते थे और वो भी कहते थे कि मुझे तंग किया जा रहा है और फिर उनको जेल की सलाखों के अंदर डाला गया। उन्होंने कहा कि पूछताछ तो एजेंसी करेगी फिर उन्हें दिक्कत क्या है उन्हें पूछताछ में सहयोग करना चाहिए और उन्हें सहयोग करना चाहिए।

  • कांग्रेस पर साधा निशाना
  • गुरूगद्वारे को दी नई सौगात

इन देसी मसालों से करें बॉडी का ज़बरदस्त डिटॉक्स! बिना दवा के होगी अंदर से सफाई, जानें कैसे करें इस्तेमाल

कांग्रेस पर साधा निशाना

आपकी जानकारी के लिए बता दें, विपक्ष मुख्यमंत्री नायब सैनी की मुस्कुराहट पर भी सवाल खड़ा करता है जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने खुलकर ठहाका लगते हुए कहा कि विपक्ष के पास कोई सवाल नहीं है जबकि वो घर बैठकर यह चर्चा करते हैं कि पीएम मोदी काम तो अच्छे कर रहे हैं। अभी विपक्ष वाले तो जमीन यानि तल्ले लगे हुए हैं और हम विपक्ष के लिए भी काम कर रहे है। क्योंकि भाजपा अपने नारे सबका साथ सबका विकास पर काम करती है और काम भी कर रही है।

इन देसी मसालों से करें बॉडी का ज़बरदस्त डिटॉक्स! बिना दवा के होगी अंदर से सफाई, जानें कैसे करें इस्तेमाल

गुरूगद्वारे को दी नई सौगात

वक्फ बोर्ड बिल पर बोलते हुए मुख्यमंत्री नायक सैनी ने कहा कि पूरा मुस्लिम समाज इस बिल के समर्थन में है। जिन राजनीतिक दलों की दुकानदारी इसके जरिये चलती थी वही इसका विरोध कर रहे हैं कांग्रेस ने आनन-फानन में यह बिल पेश किया था लेकिन अब मुस्लिम समाज को फायदा देने के लिए ही यह वक्फ बोर्ड भी लाया गया है इससे उनके हित सुरक्षित होंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कुरुक्षेत्र बीड मथाना गांव में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका। इसके अलावा उन्होंने गांव के गुरुद्वारा साहिब के गेट का उद्घाटन भी किया। इतना ही नहीं इस अवसर पर गांव में मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारा साहिब के विकास कार्यों के लिए 11 लाख रुपए देने की घोषणा भी की है।

अब UP की इस दरगाह पर मचेगा बवाल, कब्रिस्तान को बनाया मजार, फिर किया ऐसा काम…,जानकर रह जाएंगे भौंचक्के