India News (इंडिया न्यूज), Haryana News : मंगलवार को जीआरपी पानीपत ने आम्रपाली  एक्सप्रेस से एक 13 वर्षीय बच्चे को ट्रेन से उतारकर उसके माता पिता का सकुशल सौंपा। बच्चा सोनीपत में अपने माता पिता से बिछड़ गया था। जीआरपी सोनीपत ने पानीपत जीआरपी को सूचना दी थी कि आम्रपाली एक्सप्रेस में एक बच्चा पीयूष रह गया है, जिसको ढूंढा जाए। Haryana News

Haryana News :  बच्चे को ट्रेन में ढूंढ कर माता पिता को सौंप दिया गया

सूचना मिलने पर जीआरपी पानीपत ने लड़के पीयूष को आम्रपाली एक्सप्रेस में ढूंढा गया, जो लड़का पीयूष उपरोक्त मिल गया और उसके माता पिता को इस बारे में बच्चा सकुशल मिलना बताया गया। सूचना मिलने पर माता पिता जीआरपी थाना पानीपत पहुंचे तो जीआरपी ने उनके हवाले कर दिया। थाना प्रभारी धर्मपाल ने बताया कि बच्चे को ट्रेन में ढूंढ कर माता पिता को सौंप दिया गया है। Haryana News

विश्वविद्यालयों के पात्र अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को सेवा सुरक्षा प्रदान करने के लिए हुकटा ने शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन, मंत्री बोले- हमारी सरकार पर आप विश्वास बनाए रखें