India News(इंडिया न्यूज़), Haryana Farmers: समालखा के नारायणा रेलवे फाटक के अंडरपास का निर्माण कार्य 20 मार्च से शुरू होने वाला है। जो छह करोड़ रुपये की लागत से बनेगा। जिसके चलते रोजाना विभिन्न गांवों और बस्तियों, वार्डो को जाने वाले हजारों वाहनों और राहगीरों को 20 फरवरी से नगर के मुख्य बाजारों सहित अन्य रास्तों से निकाला जाएगा। रेलवे विभाग ने इसको लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली है। दिल्ली-अम्बाला रेलवे ट्रेक सबसे अधिक व्यस्त रहता है। रोजाना सौ से अधिक ट्रेनों का ट्रेक पर आवागमन होता है। कई बार तो चार से कई गाड़ियां एक साथ गुजरतीं है। जिसके कारण नारायणा रेलवे फाटक लंबे समय तक बंद रहता है। फाटक के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग जाती है। नारायणा रोड रेलवे फाटक पर अंडरपास बनने से हजारों लोगों को इसका लाभ होगा और जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी। वहीं अंडरपास के बीच में डिवाइडर बनाए जाएंगे। जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
- अंडर पास बनने से होगा बड़ा फायदा
- किसानों को झेलनी पड़ेगी परेशानी
अंडर पास बनने से होगा बड़ा फायदा
नारायणा रेलवे रोड फाटक पर अंडरपास बनने से हजारों लोगों को इसका लाभ मिलेगा। रोज लगने वाले जाम के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अंडर पास बनने से लोगों को सहूलियत मिलेगी। नारायणा रेलवे फाटक पर 120 किलोमीटर लंबा अंडर पास बनाने का निर्माण कार्य 20 फरवरी से शुरू होने वाला है। रेलवे विभाग के अधिकारियों की मानें तो करीब 9 से दस महीने में अंडरपास का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर वित्त मंत्री कुछ ही समय में पेश करने जा रहे बजट
किसानों को झेलनी पड़ेगी परेशानी
जैसा की आप सभी जानते हैं, जल्द ही गेहूं का सीजन शुरू होने वाला है। गेहूं के सीजन के चलते अनाज मंडी में रोजाना सैकड़ो किसान अपनी फसल लेकर इस रास्ते से गुजरते है। अगर ऐसे में 20 मार्च से काम शुरू होता है तो स्थानीय किसानों को लंबा रास्ता तय कर अनाज मंडी में अपनी फसल लेकर पहुंचना पड़ेगा। जिससे भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वही शरणपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गेहूं के सीजन को देखते हुए किसानों को होने वाली असुविधा के मद्देनजर रेलवे अंडरपास निर्माण कार्य देरी से शुरू किया जाएगा। निर्माण कार्य को लेकर विचार विमर्श कर जल्दी कोई उचित फैसला लिया जाएगा।