India News (इंडिया न्यूज), Chetna School : पानीपत के विकास नगर में यह देश का 101वां तथा पानीपत का 60वां स्कूल खुला है। यह एक सिलाई स्कूल है। इसका उद्घाटन आर्य कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. ए.पी. जैन ने किया।

चेतना परिवार कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष डॉ. जैन ने नई बेटियों को चेतना स्कूलों का संक्षिप्त परिचय देते हुए बताया कि इसका बीजारोपण स्वयं एक कम पढ़ी-लिखी लेकिन करुणा से भरी उत्साही महिला कमला आर्य द्वारा किया गया। इसको पुष्पित व पल्लवित करने में इनके पति आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पूर्व प्रिंसिपल एवं साहित्यकार दीपचंद निर्मोही (कमला आर्य के पति) सूत्रधार बने सूत्रधार बने।

Chetna School : प्रारंभ सामान्य शिक्षा से हुआ बाद में प्रौढ़ महिला शिक्षा, कंप्यूटर, सिलाई, ब्यूटी पार्लर के भी स्कूल प्रारंभ हुए

आज चेतना परिवार के नाम से एक पंजीकृत ट्रस्ट है जिसके ट्रस्टियों में व कार्यकारिणी में कॉलेज प्राचार्य, स्कूल प्रिंसिपल, प्राध्यापक, वकील, उच्च पुलिस अधिकारी, प्रबंधक, आदि हैं। इसका प्रारंभ सामान्य शिक्षा से हुआ बाद में प्रौढ़ महिला शिक्षा, कंप्यूटर, सिलाई, ब्यूटी पार्लर के भी स्कूल प्रारंभ हुए। शिक्षा की यह सारी व्यवस्था लाभार्थियों की पिछड़ी बस्तियों में ही पूर्णतः निशुल्क दी जाती है। ये स्कूल अब पानीपत में तथा हरियाणा के कुछ स्थानों में ही नहीं, बिहार, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, झारखंड आदि राज्यों में भी चल रहे हैं। Chetna School

कमला आर्य ने तो अब अपनी आत्मकथा भी लिख दी है – “गांव से चेतना तक का रोमांचक सफर”

उनकी वित्त व्यवस्था करने वाले संचालक भारत से ही नहीं कुवैत, अमेरिका आदि देशों से भी हैं। यह सारी व्यवस्था इतनी अनूठी है कुछ वर्ष पूर्व एक निजी चैनल ने स्वयं पानीपत में आकर आर्य कॉलेज में सब कार्यक्रम शूट कराया था तथा कमला आर्या को विशेषतया सम्मानित भी किया था।

कमला आर्य ने तो अब अपनी आत्मकथा भी लिख दी है – “गांव से चेतना तक का रोमांचक सफर”। डॉ. जैन ने बेटियों को हर प्रकार सुविधा का आश्वासन देकर उनकी पूर्ण सफलता की कामना की तथा अपेक्षा की कि वे भी आगे चलकर समाज सेवा व राष्ट्र विकास में अपना योगदान देंगी।

Chetna School : बिना जिज्ञासा के कामयाबी मिलना बहुत मुश्किल

नगर के युवा उद्यमी  राहुल मित्तल ने अपने दादाजी जगदीश राय के नाम से प्रारंभ इस स्कूल की पूरी व्यवस्था का दायित्व लिया। सभी का मुंह मीठा कराया। अपने संबोधन में उन्होंने बेटियों से कहा कि उन्हें प्राप्त हुए अच्छे अवसर से आपको पूरा लाभ उठाना चाहिए। आपको सिलाई सीखने का मौका मिला है तो मेहनत से सीखना चाहिए। किसी काम को अच्छी तरह सीखने के लिए अपने अंदर सीखने की भूख जगनी चाहिए होती है। बिना जिज्ञासा के कामयाबी मिलना बहुत मुश्किल होता है। उन्होंने आगे का कि आप आगे बढ़े। हम आपकी हर संभव मदद करेंगे। Chetna School

केवल शिक्षा ही नहीं देते बल्कि ध्यान रखते हैं यहां से पढ़े बच्चे संस्कारों से ओतप्रोत हों

इस स्कूल में स्वयं सेविका कु. नेहा पांचाल बेटियों को सिलाई सिखाएंगी। यह स्कूल कु. नेहा के घर में ही प्रारंभ किया गया है और यह  यहां ही संचालित होगा। दीपचंद निर्मोही ने अपने वक्तव्य में कहा कि चेतन स्कूलों में हम केवल शिक्षा ही नहीं देते बल्कि इस बात का भी ध्यान रखते हैं यहां से पढ़े बच्चे संस्कारों से ओतप्रोत हों तथा देश के होनहार नागरिक बनें। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता रतन मिस्त्री, चंद्रपाल पांचाल और उनका पूरा परिवार उपस्थित रहा। Chetna School

कांग्रेस पर अनिल विज का तंज – राजनीति बड़ी ‘अजीब’ चीज है, क्योंकि वहीं लड़ाते और वहीं समझौते करवाते, नेता प्रतिपक्ष तय नहीं कर पाने पर भी कही बड़ी बात