India News (इंडिया न्यूज),Haryana News: हरियाणा से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में बीजेपी विधायक कृष्ण मिड्ढा अधिकारी के ऊपर बुरी तरह भड़क गए। वहीँ उनपर भड़कने के पीछे एक काफी बड़ी वजह है। दरअसल, हरियाणा के जींद जिले में बिना नोटिस दिए SDO अतिक्रमण हटाने पहुँच गया। जिसके बाद मिड्ढा ने उसकी ऐसी क्लास ली जिसे भूलना मुश्किल है। वहीँ हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर और बीजेपी विधायक कृष्ण मिड्ढा मौके पर पहुंचे और SDO को हाथ पकड़कर मौके पर घसीटा और बुरी तरह उस पर भड़क उठे । वहीँ इस दौरान रोते-बिलखते लोगों को देखकर डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्ढा अपना आपा पूरी तरह से खो बैठे और एसडीओ को बुरी तरह डांटने लग।

शादी करने को तड़प रही ये 40 साल की हसीना! प्रपोजल का भी लगा है ढ़ेर, फिर क्यों नहीं बन रही बात? लड़के एक्ट्रेस से करते हैं ऐसी नीच डिमांड कि…

अतिक्रमण पर हुआ बवाल

वहीँ अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, शहर के बाजार क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने को लेकर जबरदस्त बवाल मच गया था। दीवानखाना बाजार में कुछ दुकानदार अस्थाई दुकानें लगाकरअपना गुजर-बसर कर रहे थे। इस दौरान एसडीओ ने मौके पर जेसीबी मंगवा दी। वहीँ इसके बाद कृष्ण मिड्ढा ने SDO को आड़े हाथों लिया और बुरी तरह फटकार लगाई। इस दौरान मिड्ढा ने एसडीओ से पूछा कि क्या उन्होंने दुकानदारों को कोई नोटिस दिया है। लोगों ने बताया कि उन्हें अपना सामान उठाने भी नहीं दिया जा रहा है।

भड़क उठे मिड्ढा

इस दौरान मिड्ढा ने भड़कते हुए अधिकारियों से पूछा कि, आपने जो कार्रवाई की – क्या वो मौखिक थी? आपने सब कुछ बुरी तरह तहस-नहस कर दिया, वहीँ इस पर अधिकारी ने जवाब दिया कि, हमने पहले उनसे अपने सामान हटाने के लिए कहा था। इस पर, डिप्टी स्पीकर ने गुभड़कते हुए जवाब दिया और कहा कि, झूठ बोल रहा है तू, शर्म नहीं आती, बेशर्म आदमी। देखो तुमने इन लोगों और उनके सामान के साथ क्या किया है। उन्होंने फिर कहा, तुम गरीबों का दर्द नहीं समझते। क्या तुम किसी रजवाड़े खानदान में पैदा हुए हो? क्या तुम करोड़पति परिवार से हो? तुम्हें गरीबों के लिए कोई दया नहीं आई।

भारत-पाक तनाव में लॉरेंस बिश्नोई की एंट्री, नासिक में लहराए गए बैनर, भड़क उठे CM फडणवीस, बोले-ये बर्दाश्त नहीं होगा