India News(इंडिया न्यूज़), Kurukshetra: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में अपराध इतना बढ़ गया है कि अब जिला जेल की छत से भी हैरान कर देने वाली चीजे मिलने लगी हैं। दरअसल, कुरुक्षेत्र की जिला जेल में प्रशासनिक ब्लॉक की छत से एक मोबाइल मिला है। हैरानी की बात ये है कि ये मोबाइल डिब्बी में रखा हुआ था। केवल मोबाइल हो नहीं बल्कि इस डिब्बी से मोबाइल के साथ-साथ नशे की गोलियां भी मिली हैं । तुरंतजेल अधिकारियों ने डिब्बी, मोबाइल और नशे की गोलियों पुलिस के हवाले कर दी।
- घटना के बाद क्या बोले DSP
- जेल परिसर में हुआ हंगामा
घटना के बाद क्या बोले DSP
दरअसल राष्ट्रीय ध्वज उतारने के दौरान छत से यह डिब्बी मिली थी। वहीँ डीएसपी शिवेंद्र पाल ने जानकारी दी कि 13 मार्च को शाम ड्योढ़ी मुंशी गार्ड रोज की तरह राष्ट्रीय ध्वज को उतारने के लिए प्रशासनिक ब्लॉक की छत पर चढ़ा था। जिसके बाद उसकी निगाह छत पर पड़ी पीले रंग की अनजान डिब्बी पर पड़ी। उन्होंने बताया कि शक होने पर उसने तुरंत इसकी सूचना उन्हें दी। जांच करने पर इस डिब्बी से मोबाइल मिला जिसमें सिम भी नहीं थी और कुछ संदिग्ध नशा नुमा गोलियां बरामद हुई।
जेल परिसर में हुआ हंगामा
वहीं, जेल परिसर के अंदर इस तरह की प्रतिबंधित वस्तुएं मिलना कई गंभीर सवाल खड़े करता है। यह बक्सा वहां कैसे पहुंचा? क्या किसी ने इसे अंदर से बाहर फेंका या फिर किसी गिरोह तक पहुंचाने के लिए किसी ने इसे बाहर से अंदर फेंका? फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।