India News (इंडिया न्यूज), Husband Killed His Wife : हरियाणा के सिरसा जिले में एक पति ने अपनी पत्नी के सर पर हथोड़े से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। बता दें कि सिरसा में तीन दिन के अंदर ये दूसरी हत्या है। दो दिन पहले ही गांव रामपुरा ढिल्लो में पत्नी के चरित्र पर संदेह के चलते पति ने सोती हुई पत्नी का गला काटकर हत्या कर दी थी। वहीं सोमवार सुबह मीरपुर कालोनी में भी ऐसी ही एक घटना सामने आई, जिसमे एक पति मक्खन सिंह ने पत्नी आरती के चरित्र पर संदेह के चलते उसके सिर में हथोड़े से वार कर मौत के घाट उतार दिया।

Husband Killed His Wife  : पत्नी आरती के एक युवक के साथ अवैध सम्बंध थे

बताया जा रहा है कि वारदात के वक्त दंपती के दोनों बच्चे अपनी मौसी के घर हंजीरा गए हुए थे और इस वक्त दोनों घर पर अकेले थे। हत्या की सूचना मिलते ही मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति मक्खन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि मक्खन सिंह ऑटो रिपेयर का कार्य करता था। पूछताछ में उसने बताया है कि उसकी पत्नी आरती के एक युवक के साथ अवैध सम्बंध थे, इसी वजह से लेकर अक्सर झगड़ा रहता था। Husband Killed His Wife

खतरे में गठबंध! फिर होगा दल बदल, आखिर बिहार में किस करवट बैठेगा नीतीश कुमार का ऊंट?