India News (इंडिया न्यूज), Ambala News : अंबाला में महिला पटवारी ने मानक पुर के किसान साहब सिंह से इंतकाल की एवज में 50 हजार रुपए की मांग की, जिसके बाद 40 हजार में बात फाइनल हुई और महिला पटवारी को विजिलेंस की टीम ने 40 हजार की नगदी के साथ रेंज हाथों गिरफ्तार किया।

Ambala News : 40 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया

अभी सरकार द्वारा भ्रष्ट राजस्व अधिकारियों की सूची जारी होने की स्याही सूखी भी नहीं थी कि एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) अम्बाला की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला पटवारी को 40 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी पटवारी की पहचान रीना रानी के रूप में हुई है, जो मानकपुर गांव की कृषि भूमि का इंतकाल दर्ज करने के एवज में रुपए की मांग कर रही थी।

फिलहाल ACB की टीम आरोपी पटवारी को हिरासत में लेकर कर रही है पूछताछ

किसान साहब सिंह मानपुर अपनी जमीन का इंतकाल दर्ज करवाने के लिए पिछले डेढ़ महीने से चक्कर काट रहा था, लेकिन पटवारी रीना रानी उसे टालती रही। आखिरकार उसने 50 हजार की रिश्वत मांगी, लेकिन सौदा 40 हजार में तय हुआ। किसान ने हिम्मत दिखाते हुए इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो को कर दी। कार्रवाई के दौरान पटवारी का प्राइवेट सहायक मौके से फरार हो गया। फिलहाल ACB की टीम आरोपी पटवारी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

सोच समझकर बयानबाजी करें अभय चौटाला, भाजपा की पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने आखिर अभय चौटाला के किस बयान किया पलटवार

खुखराना गांव की शिफ्टिंग में अधिकारियों को और तेजी से काम करने के निर्देश, गांव में जल्द निकलेंगे 43 प्लाटों के ड्रा