India News (इंडिया न्यूज), Gurugram News: हरियाणा के गुरुग्राम से एक हैरान और परेशान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, हरियाणा के गुरुग्राम जिले में एक होटल में प्रेमी प्रेमिका के पकड़े जाने से बवाल मच गया। दरअसल ये प्रेमी जोड़ा घर से भागकर एक होटल में जा पहुंचा। जिसके बाद होटल के बाहर अफरा तफरी मच गई। इस दौरान तंग आकर मालिक ने फायरिंग कर दी इस दौरान 3 लोग घायल भी हो गए। इस घटना के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी होटल मालिक को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी फौज से रिटायर हुआ था, जिसके बाद वो एक होटल चला रहा था।
- जानिए पूरा मामला
- होटल मालिक ने कर डाली फायरिंग
- जानिए क्या बोले अधिकारी
‘उन्हें जमीन से बहुत प्यार…’वक्फ बिल पर ये क्या बोल गए अखिलेश यादव, सुन दंग रह गए देश भर के मुसलमान
जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम के पटौदी इलाके में सनसनीखेज वारदात हुई है। यहां कैपिटल इन होटल में नाबालिग प्रेमिका और उसका प्रेमी साजिद ठहरे हुए थे। इसी दौरान हंगामा हो गया और रिटायर्ड फौजी राजकुमार ने भीड़ पर फायरिंग कर दी, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। घटना तब शुरू हुई जब साजिद नाम का युवक नाबालिग लड़की को भगाकर होटल में ठहरा हुआ था। जब लड़की के परिजनों को इस बात का पता चला तो वे होटल पहुंचे और विरोध करने लगे।
होटल मालिक ने कर डाली फायरिंग
होटल के बाहर भीड़ जुटने लगी और इसी दौरान होटल मालिक राजकुमार और लोगों के बीच झड़प हो गई। राजकुमार ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से फायरिंग की, जिसमें वसीम, सौरभ और संदीप को गोली लग गई। वसीम नाबालिग लड़की का रिश्तेदार बताया जा रहा है, जबकि सौरभ और संदीप भीड़ में खड़े थे। तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानिए क्या बोले अधिकारी
गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस को मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे सूचना मिली। लड़की और लड़का यहां एक होटल में ठहरे हुए थे और जब बाद में परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो होटल मालिक ने गोली चला दी। उन्होंने बताया कि घायलों की हालत स्थिर है। कांस्टेबल को हिरासत में ले लिया गया है। हथियार भी जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि लड़की के चचेरे भाई को गोली लगी है।