India News (इंडिया न्यूज), MLA Parmod Vij : शहर के आजाद नगर में चल रहे शराब ठेके के विवाद में आजाद नगर वासियों के लिए राहत भरी खबर है। बीते बुधवार को उपायुक्त कार्यालय में पानीपत शहर विधायक प्रमोद विज और पानीपत के जिला उपायुक्त वीरेंद्र दहिया, नगर निगम आयुक्त डॉ. पंकज यादव और डीईटीसी वीरेंद्र ढुल की उपस्थिति में आयोजित बैठक में नगर निगम अधिकारियों द्वारा शराब ठेके के अवैध जगह पर संचालित होने को प्रमाणित किया है। MLA Parmod Vij

MLA Parmod Vij : शराब ठेका खुलना था राज नगर में, विभाग की लापरवाही से ठेका  खोल दिया आजाद नगर में

शराब ठेके के सरकारी अनुबंध अनुसार शराब ठेका राज नगर में खुलना था किन्तु विभाग की लापरवाही से ठेका आजाद नगर में खोल दिया गया है। विधायक विज ने बातचीत में कहा कि मामला फिलहाल कोर्ट में लंबित है किन्तु नगर निगम इस बात को प्रमाणित कर दिया है कि ठेका राज नगर में खुलना चाहिए था जो आजाद नगर में खुला हुआ है। न्यायालय में शीघ्र ही इस बात के साक्ष्य प्रस्तुत करेंगे एवं ठेके को आजाद नगर से बंद करवाया जाएगा।

बाजारों से हटेगा बिजली के तारों का जंजाल

पानीपत नगर निगम द्वारा इन दिनों बाजारों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में विधायक विज ने बिजली और नगर निगम अधिकारियों के साथ इंसार बाजार और चौड़ा बाजार का दौरा कर बाजार का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को आदेश दिए कि पोल की शिफ्टिंग एवं तारों क जंजाल बाजार से हटाया जाए जिससे दुकानदारों को असुविधा का सामना न करना पड़े। दौरे से पूर्व विधायक विज ने अपने कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर पोल शिफ्टिंग और तारों को हटाने के कार्य के बारे में जानकारी ली और जल्द से जल्द काम पूरा करने के आदेश दिए। MLA Parmod Vij

सिरसा जिला परिषद के सीईओ पर भड़के कांग्रेस विधायक, बोले- ‘सीईओ’ सिरसा के गांवों में विकास कार्य जल्द से जल्द करवा दो..नहीं तो कड़ा एक्शन होगा