India News (इंडिया न्यूज), Mining Mafia : नूंह में पुलिस के सामने खनन माफियाओं की दबंगई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि खनन को रोकने पहुंची पुलिस टीम के सामने ही पत्थरों से भरा डंपर निकल गया और पुलिस खड़ी बस देखती रह गई।हालांकि पुलिस ने उनका पीछा किया लेकिन खनन माफियाने पुलिस को रोकने के लिए डंपर का डाला खोल दिया, जिससे सड़क पर ही पत्थर गिरने से पुलिस को अपनी गाड़ी रोकनी पड़ी, कुछ युवकों ने सड़क पर पत्थर फेंक पुलिस को रोकने का प्रयास किया। Mining Mafia

मोरनी की पहाड़ियों में घूम कर वापस लौट रहे परिवार की गाड़ी के साथ हुआ बड़ा हादसा, स्टीयरिंग लॉक होने से अनियंत्रित हुई गाड़ी, 6 लोग घायल

Mining Mafia : गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करने पहुंची थी पुलिस

जानकारी अनुसार फिरोजपुर झिरका के गांव घाटा बसई का है। पुलिस अवैध खनन से पत्थर लेकर जाने की गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस बिना नंबर की एक बोलेरो गाड़ी से डंपर का पीछा कर रही थी। पुलिस तभी अचानक डंपर रुक गया, जैसे ही डम्पर रुका तो इसके साथ ही पुलिस की गाड़ी भी रुक गई। दो पुलिस कर्मी गाड़ी से बाहर निकलेतभी सड़क की साइड में खड़े दूसरे डंपर से एक व्यक्ति आया और पत्थरों से लदे डंपर का डाला खोल दिया, जिससे पुलिस की गाड़ी के आगे सड़क पर पत्थरों का ढेर लग गया। Mining Mafia

स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने गांव राता खुर्द में शहीद विकास शर्मा की मूर्ति का किया अनावरण, कहा – ‘पहले भी शहीदों के परिवार के साथ खड़े थे और आज भी खड़े हैं’

Mining Mafia : बेबस नज़र आई पुलिस

इतना ही नहीं जहां ये वारदात हुई वहां एक नहीं बल्कि 6 डंपर खड़े हुए थे और सभी पत्थरों से भरे हुए थे। इनमें से एक डंपर बीच सड़क पर टेढा खड़ा हो रखा था जिसके कारण पुलिस से बचकर भाग रहे डंपर को भी रुकना पड़ा। डंपर के साथ साथ पुलिस की गाडी भी रुकी तो पुलिस कर्मचारी उतरे और डंपर ड्राइवरों के फोटो खींचने लगे। इस दौरान दोनों पुलिस कर्मचारियों को खनन माफियाओं ने चारों तरफ से घेर लिया। आरोपी पुलिस को खदेड़ते हुए डंपरों को भगा ले गए और पुलिस कर्मचारी उनके सामने बेबस नजर आए। Mining Mafia

डीसी ने खनन क्षेत्र का किया था निरीक्षण, दो दिन बाद ही यह घटना सामने आई

अरावली क्षेत्र में अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाने के जिला प्रशासन से लेकर पुलिस प्रशासन दावे करता है। लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही नजर आ रही है। सच्चाई तो यह है कि जिले में अवैध खनन रुका ही नहीं। हालांकि 7 दिन पहले डीसी विश्राम कुमार मीणा खनन होने की शिकायत पर पहाड़ों का निरीक्षण कर चुके हैं। जिसके दो दिन बाद ही यह घटना सामने आई है। Mining Mafia

हरियाणा में शान्तिपूर्ण सम्पन्न हुई बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं, आज आख़िरी दिन की नकल का एक मामला दर्ज, प्रदेशभर में नकल के कुल 599 मामले दर्ज

Mining Mafia : खनन माफियाओं के हौंसले दिन प्रतिदिन बुलंद हो रहे

वहीं पिनगवा खंड के गांवों में भी अवैध खनन माफियाओं का आतंक लगातार देखने को मिल रहा है। पिनगवां में दिन दहाड़े होडल पुन्हाना रोड पर ट्रैक्टरों से भरे पत्थरों को अवैध खनन करते हुए देखा जा रहा है। लेकिन पुलिस पूरी तरह मौन नजर आ रही है। यहां डीएसपी की हत्या के बाद भी हालत नहीं सुधरे। बता दें कि नूंह में वर्ष 2022 जुलाई में खनन माफियाओं द्वारा डंपर से कुचलकर डीएसपी सुरेंद्र सिंह को मौत के घाट उतारा गया था। फिरोजपुर झिरका, नूह, मेवात में अवैध खनन माफियाओं का आतंक लगातार देखने को मिल रहा है। खनन माफियाओं के हौंसले दिन प्रतिदिन बुलंद हो रहे हैं। Mining Mafia

गांजा की बड़ी खेप सहित पुलिस के हत्थे चढ़ा नशा तस्कर, खुद भी नशा करने का आदी, रिमांड के दौरान पुलिस लगाएगी नशा सप्लायर के ठिकानों का पता

रोहतक मेयर को मंत्री अरविंद शर्मा और मंत्री पंवार ने करवाया पद ग्रहण- बोले ‘ट्रिपल इंजन’ की सरकार और तेजी करेगी विकास, विपक्ष के पास नहीं कोई मुद्दा