• राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी हुई थी शामिल,राहुल गांधी के साथ इंस्टाग्राम पर फ़ोटो
  • रोहतक में भी दीपेंदर हुड्डा व भूपेंदर हुड्डा के चुनाव प्रचार में भी थी सक्रिय
  • रोहतक से कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने हत्या की जांच के लिए एसआईटी की की मांग

India News (इंडिया न्यूज), Himani Narwal Murder Case : रोहतक जिले के सांपला कस्बे के पास बंद अटैची में मिली युवती की लाश की शिनाख्त हो गई है, यह लाश सक्रिय कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की है। रोहतक से कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा ने बताया कि मृतका कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता थी और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई थी, जिसका इंस्टाग्राम पेज पर फोटो वायरल हो रहा हैं, इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा के चुनाव प्रचार में भी सक्रिय रही है। उन्होंने मांग की है कि मृतका की हत्या की जांच के लिए पुलिस स्पेशल एसआईटी का गठन करें और जल्द से जल्द हत्यारे को गिरफ्तार किया जाए।

Himani Narwal Murder Case : महिलाओं को सुरक्षा देने में बीजेपी सरकार पूरी तरह नाकाम

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि रोहतक के हिमानी नरवाल हत्याकांड की खबर सुनकर वो पूरी तरह स्तब्ध हैं। एक लड़की की इस तरह हत्या होना और उसका सूटकेस में शव मिलना, बेहद दुखदाई और आघात पहुंचाने वाला है। ये अपने आप में प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बदनुमा धब्बा है।

हुड्डा ने कहा इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों को जल्द-से-जल्द और कड़ी-से-कड़ी सजा मिलनी चाहिए। हुड्डा ने कहा कि हरियाणा देश का सबसे असुरक्षित राज्य बन चुका है, खासतौर पर महिलाओं को सुरक्षा देने में बीजेपी सरकार पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। प्रदेश में कोई चुनी हुई सरकार नहीं, बल्कि जंगलराज चल रहा है

कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता थी मृतका

बता दें कि शनिवार सुबह रोहतक जिला के सापला कस्बे से होकर गुजरने वाले फ्लाई ओवर के पास बंद अटैची में हाथ में मेहंदी लगी एक युवती का शव मिला था, जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी हो फैल गई थी। युवती के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी, जिसके चलते पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम व पहचान के लिए रोहतक पीजीआई में रखवा दिया था।

लेकिन अब युवती के शव को लेकर खुद रोहतक से कांग्रेस के विधायक भारत भूषण बत्रा ने की युवती कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता थी। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि युवती कांग्रेस की सबसे सक्रिय कार्यकर्ता थी। वह राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से लेकर तमाम कांग्रेस के नेताओं के चुनाव प्रचार में अहम भागीदारी निभाती थी।

एक दिन पहले ही सोशल मीडिया डाला था किसी शादी समारोह का वीडियो

गौरतलब है कि मृतक युवती ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो एक दिन पहले ही डाला था जिसमें वह किसी शादी समारोह में दिखाई दे रही है और आज सुबह 11:00 के आसपास सापला से होकर गुजरने वाले फ्लावर ओवर के पास एक बंद अटैची में युवती का शव मिला था। हालांकि पुलिस इस सारे मामले में पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कतरा रही है तो वहीं रोहतक से कांग्रेस के विधायक भारत भूषण बत्रा ने युवती की हत्या की लिए एसआईटी की मांग की है।

फरीदाबाद में बैंक मैनेजर के घर में हुई लूट मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, पहले इलाके की रेकी की, फिर दिया लूट की वारदात को अंजाम

MBBS परीक्षा घोटाले की खुल रही परतें, 41 में से 3 आरोपी हो चुके गिरफ्तार, 6 लाख रुपए और पेपर सिलाई मशीन बरामद