India News (इंडिया न्यूज), Rekha Sharma Targeted Congress : भारतीय जनता पार्टी, जिला बल्लभगढ़ द्वारा आज अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित जिला स्तरीय संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने 25 जून 1975 के आपातकाल के काले दौर को याद करते हुए कहा कि यह दिन भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में एक दुखद और भयावह अध्याय के रूप में दर्ज है, जब देश पर तानाशाही थोप दी गई और नागरिकों के मौलिक अधिकारों को निर्ममता से कुचल दिया गया। Rekha Sharma Targeted Congress

Rekha Sharma Targeted Congress : प्रत्येक नागरिक को जागरूक और सजग रहना आवश्यक

अपने संबोधन में शर्मा ने कहा “आपातकाल की रातें केवल अंधकारमय नहीं थीं, बल्कि उन्होंने भारतीय लोकतंत्र की आत्मा पर गहरे और स्थायी घाव छोड़े। प्रेस की स्वतंत्रता को बाधित किया गया, असहमति को दंडित किया गया और संविधान के मूल स्वरूप से खिलवाड़ किया गया। यह दौर हमें सिखाता है कि लोकतंत्र की रक्षा एक सतत प्रक्रिया है, जिसके लिए प्रत्येक नागरिक को जागरूक और सजग रहना आवश्यक है।”

न्यायपालिका पर डाले गए दबाव जैसे गंभीर विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई

इस संगोष्ठी में आपातकाल के दौरान हुए संविधान के दमन, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर प्रतिबंध, और न्यायपालिका पर डाले गए दबाव जैसे गंभीर विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही उन असंख्य लोकतंत्र सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिन्होंने अपार यातनाएं सहन करते हुए भी लोकतंत्र की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी।

रेखा शर्मा ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि वे इतिहास से सीख लें और लोकतांत्रिक संस्थाओं की मजबूती और संविधान की गरिमा को बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाएं। इस अवसर पर कार्यक्रम में भाजपा बल्लभगढ़ के जिलाध्यक्ष सोहनपाल, क्षेत्रीय विधायक मूलचंद शर्मा, फरीदाबाद की महापौर, जिला प्रभारी  कमलजीत, सहित अनेक वरिष्ठ नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। Rekha Sharma Targeted Congress

‘आपातकाल’ पर शिक्षा महिपाल ढांडा ने कांग्रेस को घेरा, दुनिया में भारत की छवि खराब करने की कोशिश का आरोप, कहा -निर्दोष लोगों को बिना किसी वजह से जेल में डाले रखा गया