India News (इंडिया न्यूज), Homeopathy Physician Dr Jaishree Malik : जिले में गेहूं की कटाई जोरो पर है। मौसम भी पल-पल बदल रहा है। इसमें एलर्जी के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। दिन में तेज हवाएं चल रही है। ऐसे में इन दिनों अस्पतालों में एलर्जी के मरीज काफी बढ़ गए हैं। ज्यादातर मरीज एलर्जी के हैं, जिन्हें बार-बार जुकाम, नाक बंद होने व गला खराब होने की शिकायत है। Homeopathy Physician Dr Jaishree Malik

“ये एरोड्रम नहीं, एरोड्रामा है” हिसार एयरपोर्ट को लेकर सांसद जेपी ने फिर साधा भाजपा पर निशाना, बोले – “इस्तीफा तैयार है, लेकिन लेने कोई नहीं आता”

Homeopathy Physician Dr Jaishree Malik  : सूक्ष्म कण पोलनग्रेन हवा के माध्यम से नाक और मुंह में चला जाता

शहर की प्रमुख होम्योपैथी क्लीनिक डॉ. जयश्री क्लासिकल की डॉ. जयश्री मालिक के अनुसार उनके पास इन दिनों ज्यादातर मरीज बार-बार जुकाम होने, नाक में खुजली, गला खराब होने व नाक बंद होने जैसी समस्या को लेकर पहुंच रहे हैं। इसकी वजह एलर्जी है। गर्मी के आते ही शहर के ज्यादातर हिस्सों में फसलों की कटाई का काम शुरू हो जाता है। कटाई के दौरान फसलों में से एक सूक्ष्म कण पोलनग्रेन निकलता है, जो हवा के माध्यम से नाक और मुंह में चला जाता है। जब इसकी संख्या अधिक हो जाती है तो यह एलर्जी का रूप धारण कर लेती है।

Homeopathy Physician Dr Jaishree Malik : घर से निकले तो अपना नाक व मुंह ढक कर रखें

डॉ. जयश्री मलिक ने बताया कि एलर्जी से होने वाली इन बीमारियों से बचने का सबसे आसान तरीका यही है कि जब भी घर से निकले तो अपना नाक व मुंह ढक कर रखें। खासकर वे लोग जो ज्यादा वक्त तक सड़कों पर रहते हैं या फिर वो जो फसलों व धूल मिट्टी से संबंधित कार्य करते हैं। कारण, धूल व पोलनग्रेन के कण ज्यादा देर तक नाक व मुंह में रहें तो ये कई तरह की घातक बीमारियों का कारण बन सकते हैं।

नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 18 अप्रैल को होगा भगवा त्रिशूल यात्रा का महा आयोजन, धर्म-राजनीति, संगीत-फिल्म जगत की हस्तियां भी सहित करेंगी शिकरत

स्टीम (भाप) लें और एक बार फिर से नाक को पानी से साफ करें

उन्होंने कहा कि इस मौसम में जब भी बाहर से आप घर लौटें तो नाक को अच्छी तरह से पानी से साफ करें। इसके बाद स्टीम (भाप) लें और एक बार फिर से नाक को पानी से साफ करें। इस तरह करने से नाक के अंदर जमा धूल मिट्टी व हानिकारक कण बाहर निकल आएंगे। मुंह में गए हानिकारक जीवाणुओं को बाहर निकालने के लिए कोसे पानी में तीखा नमक डाल कर उससे गरारे करें। Homeopathy Physician Dr Jaishree Malik

इस तरह के सीजन में उन लोगों को खास ध्यान रखना चाहिए

डॉ. जयश्री मलिक ने कहा कि इन दिनों कटाई, धूल मिट्टी व पाल्यूशन की वजह से एलर्जी से पीड़ित मरीज काफी ज्यादा आ रहे हैं। इस तरह के सीजन में उन लोगों को खास ध्यान रखना चाहिए, जिन्हें पहले ही श्वास रोग या एलर्जी की समस्या है। ऐसे लोगों को घर से बाहर निकलते हुए मुंह ढक कर रखना चाहिए। Homeopathy Physician Dr Jaishree Malik

मास्क पहनना सही रहेगा। अगर आपको पहले से ही एलर्जी या श्वास की समस्या है, तो गेहूं की कटाई के दौरान विशेष सावधानी बरतें। डॉ. जयश्री मालिक के अनुसार बच्चों को गेहूं की कटाई के दौरान खुले में खेलने से बचाएं। डॉ. जयश्री मलिक के अनुसार अगर कोई दवा प्रयोग में लेना चाह रहा है तो वो किसी अनुभवी डॉ से सलाह कर के ही ले। Homeopathy Physician Dr Jaishree Malik

‘क्या आप सच में स्वस्थ हैं?’ स्वस्थ का अर्थ केवल ‘शरीर या मन’ तक सीमित नहीं है, बल्कि….जानें स्वस्थ जीवन पर क्या कहते हैं गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर