India News (इंडिया न्यूज), Namo Bharat Corridor : दिल्ली सराय रोहिला कालेखां से करनाल तक प्रस्तावित (बनने वाले) नमो भारत कॉरिडोर के लिए भूमि उपलब्ध करवाने को लेकर रेलवे के अधिकारियों ने उपायुक्त डॉ. विरेन्द्र कुमार दहिया के साथ बुधवार को जिला सचिवालय स्थित कार्यालय में बैठक कर कॉरिडोर के संदर्भ में चर्चा की। उपायुक्त ने रेलवे अधिकारियों को आश्वस्त किया की प्रशासन रेलवे की इस कार्य में हर संभव मदद करेगा। रेलवे अधिकारियों ने उपायुक्त को बनने वाले इस आधुनिक कॉरिडोर का संभावित रूप रेखा भी कंप्यूटर के माध्यम से सांझा की। Namo Bharat Corridor

  • रेलवे अधिकारियों ने उपायुक्त के साथ की नमो भारत कॉरिडोर को लेकर बैठक

Namo Bharat Corridor : ये होंगे फायदे

यात्रा का समय कम होगा : सराय काले खां से करनाल तक यात्रा करने में लगने वाला समय कम हो जाएगा, जिससे यात्रियों को समय की बचत होगी।

यात्रा को सुविधाजनक बनाया जाएगा : यह कॉरिडोर यात्रा को अधिक सुविधाजनक बनाएगा, जिससे यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

परिवहन का एक नया विकल्प : यह कॉरिडोर यात्रियों को परिवहन के लिए एक नया विकल्प प्रदान करेगा, जिससे उन्हें यात्रा के लिए अधिक विकल्प मिलेंगे।

दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ और करनाल के बीच बेहतर कनेक्टिविटी : यह कॉरिडोर दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ और करनाल के बीच बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा, जिससे इन शहरों के बीच आवागमन आसान हो जाएगा।

आर्थिक विकास : इस कॉरिडोर के निर्माण और संचालन से क्षेत्र में आर्थिक विकास होगा, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

पर्यावरण के अनुकूल : यह कॉरिडोर पर्यावरण के अनुकूल होगा, क्योंकि यह इलेक्ट्रिक ट्रेन द्वारा संचालित होगा, जिससे प्रदूषण कम होगा।

जमीन उपलब्ध करवाने के संबंध में अधिकारियों का हर संभव सहयोग करें

उपायुक्त डॉ. विरेन्द्र कुमार दहिया ने बताया कि दिल्ली से करनाल नमो भारत कॉरिडोर के बनने पर दिल्ली से करनाल तक का रास्ता सुगम होगा व इसका फायदा निश्चित रूप से आमजन को मिलेगा। इस कॉरिडोर पर चलने वाली ट्रेन से व्यापारियों को व दिल्ली राजधानी में रोजगार करने वालों को भी फायदा मिलेगा।

उपायुक्त ने कहा कि जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी इस कार्य में रूचि लेकर जमीन उपलब्ध करवाने के संबंध में अधिकारियों का हर संभव सहयोग करें। इस कारिडोर के अस्तित्व में आने से जिले में विकास की नई पहल होगी।उपायुक्त ने बताया कि नमो भारत कॉरिडोर के अस्तित्व में आने से विकास को गति मिलेगी। समय की बचत होगी।

सेमी हाई स्पीड की ट्रेन आने से आसपास के क्षेत्रों में रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे

उन्होंने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए कि वे इस कार्य में रूचि लेकर इस कार्य को सिरे चढ़ाएं, ताकि नमो भारत के कॉरिडोर के कार्य को शीघ्रता से पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस ट्रेक पर सेमी हाई स्पीड की ट्रेन आने से आसपास के क्षेत्रों में रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे और जो विद्यार्थी दिल्ली जाकर प्रशिक्षण लेते हैं व नौकरी के लिए जाते हैं उन्हें भी इसका विशेष लाभ मिलेगा। इस मौके पर एसडीएम मनदीप कुमार, एसडीएम समालखा अमित कुमार, सीईओ जिला परिषद डॉ. किरण सिंह के अलावा रेलवे अधिकरी मौजूद रहे। Namo Bharat Corridor

चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमित की मौत, हरियाणा में कोरोना के मिल चुके 16 केस, 13 एक्टिव, मुख्यमंत्री ने बुलाई हेल्थ डिपार्टमेंट की इमरजेंसी मीटिंग