India News (इंडिया न्यूज), Haryana Budget Session 2025: हरियाणा बजट सत्र के दूसरा दिन की शुरुआत आज दोपहर दो बजे से शुरू होगी। वहीँ आज दूसरे दिन‌ विपक्ष के पास सरकार को घेरने का मौका मिलेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें, सत्र की शुरुआत प्रश्न काल से होगी। इस दौरान विपक्ष के विधायक अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों की रुकी छात्रवृत्ति, अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी, गरीबों को 100-100 गज प्लाटों का ब्यौरा और लक्ष्मी लाडो योजना से संबंधित सवाल पूछेंगे।

  • सरकार को घेरेगी कांग्रेस
  • राज्यपाल के अभिभाषण पर होगी चर्चा

Asia richest women 2025: नीता अंबानी को पीछे छोड़ अब ये बनी एशिया की सबसे अमीर महिला, रातोंरात पिता ने खोलदी बेटी की किस्मत दे दिया ऐसा तोहफा

सरकार को घेरेगी कांग्रेस

वहीँ विधायकों की तरफ से पूछे गए तारांकित सवालों का जवाब सरकार सदन में देगी, जबकि आतारांकित सवालों का जवाब विधायकों को लिखित रूप में दिया जाता है। विपक्ष के साथ भाजपा विधायकों ने भी सवाल पूछे हैं। प्रश्न कल के बाद शून्य काल होगा, जिसमें विपक्ष के विधायक राज्य के प्रमुख मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे।‌ शून्य काल में शामिल विधायक को तीन से चार मिनट का समय मिलता है। शून्य काल के बाद सरकार बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की रिपोर्ट रखी जाएगी, इसका सदन मुहर लगाएगा। इसके साथ ही तय हो जाएगा की बजट सत्र कब तक चलेगा और कितनी सिटिंग होगी।

‘प्यार हुआ इकरार हुआ…’, करीना कपूर ने दिया दादा राज कपूर को शानदार ट्रिब्यूट, जबरदस्त परफॉर्मेंस देख दिल हार बैठे फैंस

राज्यपाल के अभिभाषण पर होगी चर्चा

हरियाणा सरकार ने 28 मार्च तक सदन चलाने का प्रस्ताव दिया है। 17 मार्च को बजट पेश किया जाना है।वहीँ अंतिम मुहर आज सदन में लगेगी। बजट सत्र के दूसरे दिन सरकार करीब 109 पेपर और रिपोर्ट सदन के पटल पर रखेगी। इसके साथ ही सरकार ट्रैवल एजेंट अधिनियम वापस रखने का प्रस्ताव भी रखेगी। इस दौरान राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर भी सत्ता और विपक्ष के विधायक चर्चा करेंगे। वहीँ आज हरियाणा सरकार अवैध इमिग्रेशन पर शिकंजा कसने वाला ट्रैवल एजेंट विधेयक वापस लेगी।

चारधाम यात्रा में आने वाले ड्राईवर्स को देनी होगी अग्नि परीक्षा परीक्षा, फेल होने पर… नई गाइडलाइन लागू