India News (इंडिया न्यूज), Surprise Inspection Of Schools : हरियाणा राज्य बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग सदस्य मीना शर्मा ने डॉ एम के के स्कूल, मॉडल टाउन, एवं एस. डी. वी. एम. हुडा सेक्टर-11-12, का निरीक्षण किया गया। आयोग सदस्य ने स्कूल वातावरण बच्चों के अनुकूल है या नहीं. बच्चों के बैग का वजन कितना है एवं किताब एनसीई आरटी की है या कोई और प्रकाशन की है सभी चीजों की जांच की गई। Surprise Inspection Of Schools

विनय नरवाल के परिवार के बीच शोक व्यक्त करने पहुँचे भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कहा -पूरा देश आतंकवादियों के खिलाफ ‘एकजुट’, बर्बरता करने वालों को ‘बख्शा’ नहीं जाएगा  

Surprise Inspection Of Schools : सभी को बाल श्रम के बारे में भी जानकारी दी गई

निरीक्षण दौरान स्कूल की साफ सफाई, पानी की गुणवता एवं अन्य क्लास रूम की साफ़ सफाई की भी जांच की गई एवं स्कूल में साफ सफाई, पोक्सो एक्ट, बाल श्रम, एवं शिक्षा के महत्व के बारे में जानकारी भी दी गई। बच्चों को बताया गया कि शिक्षा, अच्छा खाना एवं अच्छे से रहना हमारा मौलिक अधिकार है सभी को बाल श्रम के बारे में भी जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि बाल श्रम करवाना एवं भिक्षा मंगवाना अपराध है। Surprise Inspection Of Schools

महेंद्रगढ़ में सीवर की सफाई के लिए मैनहोल में उतरे दो कर्मचारियों की जहरीली गैस से मौत, जबरदस्ती सीवर में उतारने का आरोप

Surprise Inspection Of Schools : बच्चों को गुड टच एवं बैड टच की जानकारी दी गई

बच्चों को शिक्षा के महत्व की जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा ही जीवन का आधार है एवं शिक्षा है तो भविष्य उज्जवल है। शिक्षा से ही हमारा जीवन सफल है हमें शिक्षित होकर अपना और अपने देश का भविष्य उज्ज्वल बनाना है बच्चों को गुड टच एवं बैड टच की जानकारी दी गई। बच्चों की सुरक्षा के बारे में भी जानकारी दी गई मौके पर पर डीईओ राकेश बूरा जिला शिक्षा अधिकारी, निधि गुप्ता, जिला बाल संरक्षण अधिकारी भी मौजूद रहे। Surprise Inspection Of Schools