• दुर्गा कॉलोनी में सिथिति एक गुरद्वारे में देर रात की थी चोरी, सीसीटीव में हुआ था कैद
  • आरोपी आदतन अपराधी,कुछ दिन पहले भी की थी मंदिर में चोरी

India News (इंडिया न्यूज), Rohtak News : हरियाणा के रोहतक में रात में चोरी कर दिन में घोड़े बेचकर सो रहे चोर को पुलिस ने उसके घर में ही दबोच लिया और चोरी किया हुआ कैश भी बरामद किया। रोहतक की दुर्गा कॉलोनी में स्थित एक गुरुद्वारे में अमित नाम के आरोपी ने देर रात तीन गले तोड़कर लाखों रुपए की चोरी की थी जो घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी पुलिस ने 12 घंटे बाद ही आरोपी को दबोच लिया। आरोपी ने गुरुद्वारे से चोरी किए हुए पैसे को अपनी स्वेटर में छुपा कर बैड के नीचे फेंक दिया था, तभी पुलिस ने एक-एक कपड़े की तलाशी ली और पैसे बरामद किए।

Rohtak News : सीसीटीवी में अमित का चेहरा साफ-साफ नजर आ रहा है

रोहतक की दुर्गा कॉलोनी में स्थित एक गुरुद्वारे में देर रात चोरी होने का मामला सामने आया है जिसमें चोर तीन गल्लों से लाखों रुपए चुरा ले गया और घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं घटना के 12 घंटे बाद ही पुलिस ने चोर को सैनीपुरा से गिरफ्तार किया है।

दरसल अमित नाम का आरोपी चोरी जैसी घटनाओं में हमेशा सम्मिलित रहता है, वही अमित ने देर रात दुर्गा कॉलोनी में स्थित एक गुरुद्वारे में चोरी की सीसीटीवी में साफ साफ दिखाई दे रहा है कि अमित वहां रखे गल्लों के तालों को ईंट से तोड़ रहा है और तीन थलिया में भरकर पैसे को आसानी से लेकर जा रहा है। वहीं सीसीटीवी में अमित का चेहरा साफ-साफ नजर आ रहा है।

आरोपी आदतन अपराधी

सिविल लाइन थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को सैनीपुरा से उसी के घर से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से कैश भी बनाना हो गया आरोपी ने 500 500 के नोट अपनी स्वेटर में छुपा कर बैड के नीचे फेंक दिया और चिल्लर को पुलिस को सौप दिया। जब आरोपी से पूछताछ की गई और आरोपी के कपड़े की तलाशी ली तो पूरा पैसा बरामद हो गया।

आरोपी आदतन अपराधी है और चोरी जैसी घटनाओं में सम्मिलित रहता है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने कुछ दिन पहले भी इसी तरह एक मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। रात को चोरी की घटना को अंजाम देकर आरोपी दिन में आराम से सो रहा था तभी अचानक से पुलिस अमित के घर पहुंची और आरोपी को दबोच लिया हालांकि पुलिस इस सारे मामले में कुछ भी बोलने से बचती हुई नजर आ रही है।

ऐसे बना रहे थे ‘नकली’ देसी घी, जानकार उड़ जाएंगे होश, धंधा करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, भारी मात्रा में नकली घी बरामद 

जहां-जहां अवैध खनन की संभावना, वहां चौकसी बरतेंगे अधिकारी, टीमें गठित कर रात को भी बढ़ाएंगे गश्त